13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस अधिकारी कर रहे मंथन, दो घंटे तक रोशनी का बढ़ेगा समय

समाजकंटकों पर भी रहेगी पुलिस की नजर, महिला कॉन्स्टेबल भी सादा वर्दी में रहेंगी तैनात

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

GAURAV JAIN

Nov 06, 2023

photo_2023-11-06_18-09-49.jpg

परकोटे के बाजारों में शहरवासी देर रात तक लाइटिंग देखने आ सकें, इसके लिए पुलिस ने मंथन शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि पुलिस डेढ़ से दो घंटे तक का समय बढ़ाएगी। इसमें व्यापारियों का भी सहयोग लिया जाएगा। इसके अलावा समाजकंटकों पर भी पुलिस की नजर रहेगी। सादा वर्दी में तैनात पुलिसकर्मी मनचलों पर नजर रखेंगे ताकि भीड़ के अंदर महिलाओं से अभद्रता करने वालों को मौके पर ही पकड़ा जा सके। निर्भया टीम की महिला कॉन्स्टेबल भी सादा वस्त्रों में तैनात रहकर मनचलों पर नजर रखेंगी।

आयुक्त से आज मिलेंगे व्यापारी

जयपुर व्यापार महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ से मिलेगा। महासंघ के महामंत्री सुरेंद्र बज ने बताया कि बीते दिनों पुलिस आयुक्त से साथ बैठक हुई थी। उसमें आश्वस्त किया था कि लाइटिंग का समय बढ़ाया जाएगा।

अधिकतर बाजार बाजार पांच दिन होंगे जगमग

-10 नवम्बर से अधिकतर बाजारों में लाइटों के स्विच ऑन हो जाएंगे और 15 सितम्बर तक परकोटे के बाजार रोशनी से जगमग होंगे।

इन बाजारों में भी दिखेगी दिवाली की रंगत


-गणगौरी बाजार, रामगंज बाजार, हवामहल बाजार
-इन्दिरा बाजार, बापू बाजार, नेहरू बाजार और संजय बाजार
-गलियों के बाजारों में आकर्षक सजावट होगी। इसकी तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं।


बाहरी इलाकों के बाजार में भी होगी सजावत

परकोटे के बाहर के बाजारों में भी आकर्षक सजावट होगी। खातीपुरा, डीसीएम, चित्रकूट, गोपालपुरा बायपास से लेकर सांगानेर, मानसरोवर के बाजारों में आकर्षक सजावट की जा रही है।