जयपुर। राजकीय सेठ आंनदीलाल पोददार मूक बधिर संस्थान में आज पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने बच्चें के संग रक्षाबंधन का पर्व मनाया। पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने बच्चों को पुलिस विभाग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जयपुर पुलिस इन बच्चों को एक दिन पिकनिक पर भी ले जाएगी। उन्होंने बताया कि 2016 से पुलिस के अधिकारी जनसहभागिता कार्यक्रम के तहत हर साल स्कूलों में जाकर बच्चों के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाते हैं। पुलिस के अधिकारियों ने बच्चों से राखी बंधवाई और उन्हें मिठाई पर उपहार दिए। पुलिस कमिश्नर ने बच्चों से कहा कि जयपुर पुलिस सदैव उनकी रक्षा के लिए तत्पर है। इस अवसर पर उनके साथ पुलिस के कई अन्य अधिकारी और जवान भी उपस्थित थे। सभी ने बच्चों और स्कूल के शिक्षकों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया।