
Liquor shop : Government bid 7 crores, auction was held for 70 crores
जयपुर
शराब के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसज शहर में रात ८ बजे बाद अब शराब की दुकानें खुली नजर नहीं आएंगी। यदि इसके बाद दुकानें खुली मिली तो पुलिस कार्रवाई करेगी। शराब की दुकानों को बंद करने का समय सरकार की ओर से आठ बजे है, लेकिन शराब की असली बिक्री रात आठ बजे बाद ही होती है। इसके कारण शहर में अधिकांश शराब की दुकानें देर रात तक खुली रहती है। इस पर राजस्थान पत्रिका में प्रमुखता से आठ बजे - महखाने- बंद होते हैं लेकिन मालामाल झरोखा नहीं शीर्षक...। से खबर प्रकाशित की थी। खबर प्रकाशित होने के बाद में पुलिस हरकत में आई और शराब की दुकानों पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया। इसके बाद कोई दुकान खुली रहती है तो पुलिस उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।
दुकान खुली मिली तो पुलिस करेगी रेड
पुलिस ने आठ बजे के बाद खुली दुकानों पर रेड करने की तैयारी कर ली है। मानसरोवर, शिप्रापथ, सोडाला, मालवीय नगर, संजय सर्किल, परकोटा क्षेत्र समेत अन्य जगहों में 8 बजे के बाद भी दुकानों से अवैध तरीकों से शराब बेची जाती है। खबर प्रकाशित होने के बाद पुलिस हरकत में आई और रेड करना शुरू किया। मानसरोवर, मालवीय नगर, शिप्रापथ और सोडाला समेत कई थानों की पुलिस आठ बजते ही दुकानों के बाहर गश्त करने लगी हैं।
मानसरोवर एसएचओ दिलीप सोनी, शिप्रा पथ एसएचओ महावीर और सोडाला थानाधिकारी सतपाल सिंह ने बताया कि ८ बजते ही थानों की जीप गश्त पर निकल जाती है। इस बारे में आबकारी विभाग को भी सूचना दी जाती है। कई बार सयुंक्त कार्रवाई भी करते हैं और शराब की दुकान के आसपास मंडाराने वाले लोगों से शक्ति से पेश आते है।
शौकीनों को भी लगा झटका
खबर छपने के बाद पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। इससे शराब बेचने वाले दुकानदारों में बैचेनी बढ़ गई है। जहां पहले वह खुले आम शराब बेचा करते थे वहां अब उन्हें छिपकर बेचने में भी परेशानी हो रही है। हर समय यही ङ्क्षचता सताती रहती है कि कब पुलिस की गाड़ी आ जाए। पहले जहां शौकीनों को रात आठ बजे बाद भी शराब आसानी से मिल जाया करती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। पुलिस की सख्ती की वजह से वे दुकान के आस.पास मंडराते हुए तो नजर आते हैए लेकिन उन्हें शराब नहीं मिलती। एक शराब के शौकीन ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि उसे पहले शराब की दुकान पर आसानी से शराब मिल जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। शराब लेने के लिए जब वह जाता है तो उसे यह कहकर टरका दिया जाता है कि पुलिस की सख्ती चल रही है, लिहाजा अभी कोई रिस्क नहीं ले सकते हैं।
सख्त कार्रवाई करेंगे
-सरकार की ओर से रात आठ बजे तक शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत है। अगर कोई रात आठ बजे दुकान खोले रखेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
योगेश गोयल, डीसीपी ;दक्षिण
दुकानदारों को हिदायत दे दी
- सभी दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि रात आठ बजे बाद शराब की कोई भी दुकान खुली नहीं रखे। अगर कोई इसका उल्लंघन कर शराब बेचता हुआ पाया गया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। सतपाल सिंह, थानाधिकारी सोडाला
Published on:
05 Aug 2022 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
