24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने किया चोरी की 13 वारदातों का खुलासा

कोतवाली पुलिस ने रविवार को तीन आदतन अपराधियों को गिरफ्तार कर चोरी की 13 वारदातों का खुलासा किया है। पूछताछ में इन आरोपितों ने बिना किसी योजना के चोरी की वारदातें करना कुबूल किया है।

3 min read
Google source verification

image

Moti ram

Jul 12, 2015

कोतवाली पुलिस ने रविवार को तीन आदतन अपराधियों को
गिरफ्तार कर चोरी की 13 वारदातों का खुलासा किया है। पूछताछ में इन
आरोपितों ने बिना किसी योजना के चोरी की वारदातें करना कुबूल किया है।


पुलिस ने इनसे करीब एक दर्जन मोबाइल, तीन लेपटॉप, चांदी का सामान जब्त किया
है। थाना प्रभारी गोपी चंद मीणा ने बताया कि शहर की बाबा बस्ती निवासी
सुनील पुत्र गोपाल हरिजन, लक्ष्मण पुत्र दादू हरिजन तथा सुनील पुत्र
कन्हैया लंबे समय से सामूहिक रूप से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे।


पूछताछ में आरोपितों ने कुछ ऎसी वारदातों का भी खुलासा किया है, जिनकी
पुलिस तक रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस की ओर से अब फरियादियों की
तालश की जा रही है। इससे रिपोर्ट दर्ज कर माल बरामदगी की जाएगी।

यह है
वारदातों की फेहरिस्त

वारदात-1. कस्टम चौराहे के पास एक इण्डिका कार पंक्चर
होने पर मालिक टायर बदलवा रहा था तो आरोपित सुनील और लक्ष्मण ने कार का
फाटक खुला देख उसमें रखा एक लाख रूपयों से भरा बैग पार कर लिया।

2.
डूंगरपुर रोड स्थित एक निजी वाटिका के बाहर कार का कांच खुला देख उसमें से
50 हजार रूपए नकद, मोबाइल तथा लैपटॉप उड़ा ले गए। आरोपितों ने पूछताछ में
इस मोबाइल को एसएन मोबाइल शॉप को बेचा।

3. डूंगरपुर रोड स्थित गोविन्द गुरू
कॉलेज के मैदान में खड़ी माल वाहक गाड़ी से दोपहर के समय आरोपित सुनील एक
मोबाइल, थैले में रखे तीन हजार 500 रूपए उड़ा ले गया।

4. उदयपुर रोड स्थित
महाराणा प्रताप सर्किल के पास मारूति से आरोपितों ने एक मोबाइल, लैपटॉप पार
किया, जिसका सौदा एसएन मोबाइल शॉप पर सात हजार में किया और रूपए आपस में
बांट लिए।

5. कस्टम चौराहे के पास डूंगरपुर रोड पर एक ज्वैलरी की दुकान से
ब्रेसलेट, दो कड़े, बारह चैन, चांदी की छह अंगूठी सहित अन्य सामान पार कर
ले गए। आरोपित सुनील और लक्ष्मीण ने यह सामान बाहर हजार रूपए आजाद चौक में
मेहता वाले ज्वेलरी की दुकान पर बेचा।

6. पुराना बस स्टेण्ड रोडवेज बुकिंग के
पास खड़ी एक महिला के गले से आरोपित हार छीन ले गए। जिसे जैन भक्ति वाले
संजय को बेचा।

7. डूंगरपुर रोड स्थित कॉलेज मैदान के पास आरोपित सुनील और
लक्ष्मण ने एक मोटरसाइकिल सवार को रोककर दस हजार रूपए छीने और मारपीट की।

8.
पुराना बस स्टेण्ड के पास एक खड़ी गाड़ी के पत्थर मारकर उसका कांच तोड़ा
और उसमें से 20 हजार रूपए से भरा बैग पार किया।

9. दोनों ने कुशलबाग मैदान
के पास एक ज्यूस सेंटर के सामने एक महिला के साथ धक्का-मुक्की कर बीस हजार
रूपए से भरा पर्स पार किया। उसमें रखा मंगलसूत्र तथा अन्य सामान भी आरोपित
पार कर ले गए। जिसे जैन भक्ति वाले संजय को बेचा।

10. पुलिस कन्ट्रोल रूम के
पास बैंक के सामने एक महिला की आंखों में मिर्च डाल कर 15 हजार की लूट।

11.
एमजी चिकित्सालय के डिलेवरी वार्ड से रात के समय एक महिला को सोता देख पांच
हजार रूपए से भरा पर्स पार किया।

12. एमजी चिकित्सालय के डिलेवरी वार्ड व
ब्लड बैंक से दो लोगों के पर्स पार किए। इनमें से एक के जेब से पांच हजार
तथा दूसरे के जेब से दो हजार पार किए।

13. नया बस स्टेण्ड स्थित रात्रि के
समय एक सोते हुए व्यक्ति के जेब से आठ हजार रूपए उड़ाए।

यूं चढ़े पुलिस के
हत्थे

गत दिनों महात्मा गांधी चिकित्सालय के एक वार्ड से आरोपितों ने पांच
हजार रूपए से भरा पर्स पार किया। इसके अगले दिन रोडवेज बस स्टेण्ड से एक
सोते व्यक्ति के जेब से आठ हजार पार हुए। एक जैसी वारदातों के चलते पुलिस
का कुछ संदिग्धों से पूछताछ की तो उनको बाबा बस्ती के सुनील तथा लक्ष्मण पर
संदेह गया।

वारदात के दिन बस स्टेण्ड से गुजरी मोटरसाइकिल तथा मुखबिरों
द्वारा बताई गई गाड़ी के नंबर जब समान मिले तो पुलिस का शक यकीन में बदल
गया कि वारदात में इन्हीं का हाथ है।

इस पर पुलिस ने आरोपितों के घर दबिश
देकर गिरफ्तार किया। पूछताछ के लिए जब कोतवाली लेकर आई तो आरोपित फूट पड़े
और एक के बाद एक चोरी की वारदातें खोल दीं।