
अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने कसा शिकंजा, आरोपी गिरफ्तार
जिला स्पेशल टीम और बस्सी थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 11 पेटी अंग्रेजी और देशी शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 78 हजार 250 रुपए बरामद किए है। पुलिस ने परिवहन के समय काम में ली गई गाड़ी को जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि अवैध शराब पर कार्रवाई करने के लिए थानाप्रभारी राण सिंह सोढा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने बस्सी इलाके में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर 11 पेटी अंग्रेजी और देशी शराब बरामद की। पुलिस ने बिक्करी के 78 हजार 250 रुपए बरामद किए। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रमेश कलाल आदर्श मीणा कॉलोनी कोतवाली दौसा का रहने वाला है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आरोपी किसे सप्लाई देने जा रहा था।
Published on:
16 Nov 2023 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
