
Photo- Patrika Network (File Photo)
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सोमवार को दिल्ली पहुंचे। सीएम की केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से पहली बैठक हुई। इसके बाद सीएम ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर और जल शक्ति मंत्री सी आर पाटिल से भी मिले। सीएम मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं। वहीं, वसुंधरा राजे ने पीएम मोदी से 20 मिनट तक मुलाकात की।
मंत्री शिवराज सिंह ने बताया कि विभिन्न मदों में कुल 4384 करोड़ रुपए की राशि राजस्थान को इसी वित्तीय वर्ष में दी गई है। उन्होंने कहा कि कृषि एवं ग्रामीण विकास के कार्यों में राजस्थान को पूरा सहयोग मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने ‘कृषि पर्यवेक्षकों’ की व्यवस्था की मंशा भी जताई। अंतरराज्यीय व्यापार को मजबूत करने, राजस्थान की मूंगफली किस्मों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें अधिसूचित करने एवं अरंडी तेल के संवर्धन को लेकर भी चर्चा की गई।
उधर, संसद के मानसून सत्र के बीच सोमवार को संसद परिसर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मुलाकात हुई। इस मुलाकात के चलते सियासी हलचल तेज हो गई। सूत्रों ने बताया कि राजे की पीएम मोदी से मुलाकात हुई है। दोनों के बीच करीब 20 मिनट से अधिक संवाद चला।
ऐसा माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच राजस्थान के सियासी हालात पर चर्चा हुई। साथ ही राजे ने पिछले दिनों झालावाड़ में सरकारी स्कूल में हुए हादसे की जानकारी भी मोदी को दी है। यूं तो पीएम मोदी और राजे की मुलाकात सार्वजनिक कार्यक्रमों में होती रहती है, लेकिन करीब सात माह बाद अलग से दोनों की मुलाकात हुई है। इससे पहले पीएम से राजे की 20 दिसम्बर 2024 को नई दिल्ली में मुलाकात हुई थी।
Published on:
29 Jul 2025 09:30 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
