
शिल्प और माटी कला बोर्ड में और होगी राजनीतिक नियुक्तियां
जयपुर। शिल्प और माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष डूंगर राम गेदर की अध्यक्षता में गवर्निंग बोर्ड की तृतीय बैठक का आयोजन बुधवार को उद्योग भवन स्थित मुख्य सभा कक्ष में आयोजन हुआ।
बैठक में बोर्ड के 4 सदस्यों सहित विभिन्न विभागों के शासन सचिव/संयुक्त शासन सचिव स्तर के कुल 16 सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान राज्य सरकार की ओर से मनोनीत किए जाने वाले सदस्यों की संख्या 5 से बढाकर 11 करने, बोर्ड का जिला स्तर पर विस्तार करने के लिए जिला स्तरीय समितियों के गठन, दस्तकारों के लिए मिट्टी की उपलब्धता सुनिश्चित करने, शहरी क्षेत्र में मिट्टी के उत्पाद बेचने में सुविधा के लिए कियोस्क के आवंटन सहित कुल 12 प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया।
बैठक में बोर्ड के मनोनीत सदस्य सम्पतराज कुमावत, रामकरण कुमावत, रधुनाथ कुम्हार, कैलाश कुमावत, उद्योग विभाग, राजस्व विभाग, खनन विभाग, ऊर्जा विभाग, श्रम एवं नियोजन विभाग, राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के सचिव आदि विभागों के अधिकारी थे। अन्त में बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चम्पालाल कुमावत ने अध्यक्ष सहित बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
Published on:
29 Dec 2022 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
