राजस्थान की राजनीति हर दिन नई करवट ले रही है। सियासी घटनाक्रम के बीच कई नेताओं ने पाला बदला तो कई नेताओं ने बयान। खासकर सीएम अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले राजेंद्र गुढ़ा ने पायलट के पक्ष में जिस तरह की बयानबाजी की, उसके कई मायने निकाले गए। खासकर उन्होंने प्रताप सिंह खाचरियावास को लेकर जिस तरह की बयानबाजी की, उससे सभी आश्चर्यचकित हैं। मगर अब उन्होंने खाचरियावास को लेकर बड़ा चौंकाने वाला बयान दिया।
उन्होंने कहा कि प्रताप सिंह मेरे दोस्ते हैं। यूनिवर्सिटी के जमान से ही हमारे पारिवारिक और दोस्ताना संबंध रहे हैं। प्रताप मिलनसार आदमी है। मैं खाचरियावास को जानता हूं वो दिल से पायलट के साथ हैं। उनके इस बयान और पायलट का एक दिन पहले उनके आवास पर पहुंचना नए सियासी तूफान का संकेत दे रहे हैं। आपको बता दें कि पायलट मंगलवार को खाचरियावास के आवास पर पहुंचे थे। इन अपुष्ट खबरों को खुद खाचरियावास ने पुष्ट किया है। उन्होंने कहा कि पायलट उनके आवास पर आए थे। डेढ़ घंटा रुके, इस दौरान उन्होंने कॉफी पी और हंसी मजाक हुई। खाचरियावास ने कहा कि हमारे बीच इतनी दूरी नहीं है। पार्टी में हम सब एक साथ काम करते हैं, उठते बैठते हैं। इतना प्यार—प्रेम रहा है। मेरी उनसे कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान का सियासी संकट कर्नाटक शिफ्ट, मुख्यमंत्री पर होगा फैसला