17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संवैधानिक संस्थाओं का राजनीतिकरण लोकतंत्र के लिए खतरा: जोशी

लोकतंत्र में संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता जरूरी पर वेबिना कर आयेाजन

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

May 21, 2021

संवैधानिक संस्थाओं का राजनीतिकरण लोकतंत्र के लिए खतरा: जोशी

संवैधानिक संस्थाओं का राजनीतिकरण लोकतंत्र के लिए खतरा: जोशी


जयपुर, 21 मई
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर राजीव गांधी स्टडी सर्कल और राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से लोकतंत्र में संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता जरूरी है विषय पर एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया । वेबिनार के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी थे और अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने की ।
वेबिनार में जोशी ने कहा कि भारत में संसदीय लोकतंत्र अपनाने का मुख्य कारण इसकी विविधता है । भारत की विविधता को ध्यान में रखते हुए ही लोकतंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से संविधान की रचना की गई। इंफॉर्मेशन और टेक्नोलॉजी को स्वर्गीय राजीव गांधी ने बहुत मजबूत बनाया लेकिन आज उसी का दुरुपयोग करके विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है । आज देश एक अलग तरीके की चुनौती का सामना कर रहा है । आज एक देश एक विचार की कुनीति से लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। संसद के चलते हुए भी ऑर्डिनेंस के द्वारा सरकार चलाई जा रही है ताकि संसद की भूमिका को समाप्त किया जा सके। एक ही विचारधारा को सभी पर थोपने के लिए लोकतंत्र के सभी स्तंभों को योजनाबद्ध तरीके से धाराशायी किया जा रहा है ।
केंद्र सरकार कर रही बहुमत का दुरुपयोग: डॉ. गर्ग
तकनीकी व संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी जी की हमेशा यह कोशिश रही कि बंपर बहुमत होने के बावजूद विपक्षी दलों को पूरा सम्मान दिया जाए और उनके विचारों को अपने निर्णयों में शामिल किया जाए । आज केंद्र सरकार अपने बहुमत का दुरुपयोग करते हुए न्यायपालिका, मीडिया, चुनाव आयोग और तमाम अनेक सरकारी संस्थाओं को दबाव में लेकर अपनी मनमानी कर रही है। विशिष्ट अतिथि राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा आज न केवल संसद की पूरी केंद्रीय कैबिनेट को ही लगभग समाप्त कर दिया गया है और सिर्फ दो व्यक्तियों में सारी शक्तियां केंद्रित की जा रही हैं।
केंद्र सरकार सत्ता को ले जा रही अधिनायकवाद की ओर
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने वेबिनार में कहा वर्तमान केंद्र सरकार सत्ता को केंद्रीकृत करके लगभग अधिनायकवाद की ओर ले जा रही है । इस सरकार ने सीबीआईए इनकम टैक्स, ईडी और यहां तक कि न्यायपालिका जैसी संस्थाओं को भी राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ उपयोग में लाने के लिए शक्तिहीन कर दिया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार जनकल्याण के लिए बनती है। लोकतंत्र की पहचान ही यही है कि सभी संस्थाएं दबाव मुक्त होकर काम कर सकें लेकिन वर्तमान में केंद्र सरकार ने निरंकुश शासन की ओर कदम बढ़ा दिए हैं ।
वेबिनार में आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन और पूर्व कुलपति प्रो बी एम शर्मा, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो डी पी जारोली, मत्स्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जे पी यादवए, गोविंद गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आई वी त्रिवेदी, जय नारायण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पी सी त्रिवेदी, राजीव गांधी स्टडी सर्कल के राष्ट्रीय सह समन्वयक प्रोफेसर सतीश राय सहित प्रदेश के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य आदि शामिल हुए।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग