
कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो और कहा भाजपा वालों का पेट दर्द हो रहा है
जयपुर। महंगाई राहत कैंप को लेकर जमकर सियासत हो रही है। एक तरफ गहलोत सरकार इनकी शुरुआत पर कुछ है और ट्वीट कर रही है, 12 घण्टे, 3 लाख+ परिवार स्कीमों के हुए तुरंत हकदार। महंगाई राहत कैंपों में महज 12 घण्टे में रिकॉर्ड 3 लाख से अधिक परिवार लाभान्वित हुए और 13 लाख से अधिक गारंटी कार्ड वितरित हुए। समस्त प्रदेशवासियों से अनुरोध है कि अपने नजदीकी महंगाई राहत कैंप में अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं व गारंटी से अपने हक को पाएं। दूसरी तरफ भाजपा इसको चुनावी साल से जोड़ते हुए विरोध कर रही है।
दरअसल राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा, भाजपा विधायक मदन दिलावर का मानसिक दिवालियापन देखिए : राहत नहीं देंगे, वंचित करेंगे। भाजपा नेता सिर्फ महंगाई राहत कैंप नहीं रोक रहे, बल्कि आमजन के अधिकार छीन रहे हैं। महंगाई राहत कैंप का ऐतिहासिक शुभारंभ हो चुका है.. अब ये भाजपा नेताओं की कुपोषित सोच से नहीं रूकेंगे।
इस पर कांग्रेस के भरत शर्मा ने ट्वीट किया, यह हरकतें मानसिक रोगी की श्रेणी में आती हैं। भारतीय जनता पार्टी और उसके कारिंदे आम जनता के लिए कुछ कर नहीं रहे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि हर गरीब को सरकारी राहत मिलनी चाहिए, उसमें भाजपा वालों का पेट दर्द हो रहा है।
इस वीडियो पर लोगों ने रिएक्शन दिया। कुछ ने मदन दिलावर का विरोध किया तो कुछ ने उनको सही बताया। एक यूजर ने लिखा, भाजपा को गरीबों की राहत रास नहीं आ रही है। वहीं दूसरे ने लिखा, ये राहत पिछले साढ़े चार साल में क्यों नहीं दी।
Published on:
25 Apr 2023 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
