25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Politics In Devlopment Works : सड़क शिलान्यास पर सियासत, कांग्रेस-भाजपा हुई आमने-सामने, मंच पर तोड़फोड़

सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में रविवार को 95 सड़कों की सौगात मिली। विधायक कोष से स्वीकृत राशि से इन सड़कों का निर्माण किया जाएगा। हालांकि सड़क शिलान्यास दौरान वार्ड 96 में कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंच पर तोड़फोड़ के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की भी की।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Dec 19, 2021

Politics In Devlopment Works : सड़क शिलान्यास पर सियासत, कांग्रेस-भाजपा हुई आमने-सामने, मंच पर तोड़फोड़

Politics In Devlopment Works : सड़क शिलान्यास पर सियासत, कांग्रेस-भाजपा हुई आमने-सामने, मंच पर तोड़फोड़

जयपुर।

सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में रविवार को 95 सड़कों की सौगात मिली। विधायक कोष से स्वीकृत राशि से इन सड़कों का निर्माण किया जाएगा। हालांकि सड़क शिलान्यास दौरान वार्ड 96 में कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंच पर तोड़फोड़ के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की भी की।

राज्य सरकार ने सभी विधायकों को 5 करोड़ रुपए की राशि विकास कार्यों के लिए जारी की है। इसी राशि से सांगानेर में 95 सड़कों का निर्माण कार्य का रविवार को शिलान्यास किया गया। इस दौरा वार्ड 96 में भी सड़क कार्य के शुभारंभ का कार्यकम रखा गया था। इसके लिए मंच बनाया गया था। भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने सरकार खुद की बताकर सड़क का शिलान्यास करने की बात की। कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए और पोस्टर—बैनर फाड़ दिए। इस दौरान कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भी धक्का-मुक्की भी की गई। भाजपा का आरोप है कि स्थानीय लोगों के साथ भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अभद्रता की। इस वार्ड में कांग्रेस का पार्षद है।

भाजप कार्यकर्ता पहुंचे, फिर हुआ शिलान्यास

सूचना मिलने के बाद सांगानेर विधानसभा के विभिन्न इलाकों से कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। इसके बाद सड़क का शिलान्यास कार्यक्रम हुआ। विधायक ने मुहाना मोड़ L&T रोड़ से 10 कॉलोनियों को जोड़ने वाली 2 किलोमीटर रोड कके साथ ही झूलेलाल नगर, हीरा वाला तलाई, जेडीए चारागाह, श्रीजी नगर, तिलक नगर, विनायक नगर, तुलसी नगर, दूरियों की ढाणी, थरपलो की ढाणी व शिव सरोवर, शायपुरा श्मशान घाट तक कि किमी कि सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया।