
तीन निगमों के लिए आज मतदान, युवाओं के हाथ जीत—हार की कमान
जयपुर. नगर निगम चुनाव के पहले चरण में नवगठित जयपुर हेरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर नगर निगमों में शहरी सरकार चुनने के लिए गुरुवार को वोट डाले जाएंगे। कोरोना बचाव की सावधानियों के साथ तीनों शहरों में 250 वार्डों के 2761 केंद्रों पर सुबह 7.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा। मतगणना 3 नवंबर को सुबह 9 बजे से होगी।
तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डालने के लिए 16,54,547 वोटर पंजीकृत हुए हैं। लेकिन इनमें से एक चौथाई यानी करीब चार लाख से अधिक वो युवा वोटर हैं, जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच है। ऐसे में हर शहर में शहरी सरकार बनाने में इन युवा मतदाताओं की बड़ी भूमिका होगी। तीनों निगम के चुनााव में मतदाता कुल 951 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें जयपुर हेरिटेज में 430, जोधपुर उत्तर में 296 और कोटा उत्तर में 225 प्रत्याशी मैदान में है।
जयपुर हैरिटेज:
कुल— 100
कुल वोटर— 9,32,908
पुरुष— 4,91,633
महिला— 4,41,260
अन्य— 15
जोधपुर उत्तर:
कुल वार्ड— 80
कुल वोटर— 3,88,847
पुरुष— 1,99,505
महिला— 1,89,339
अन्य— 3
कोटा उत्तर:
कुल वार्ड— 70
कुल वोटर— 3,32,792
पुरुष— 1,70,959
महिला— 1,61,831
अन्य— 2
------------
युवा मतदाता
जयपुर हेरिटेज— 2.45 लाख
जोधपुर उत्तर— 1.01 लाख
कोटा उत्तर— 0.97 लाख
Published on:
29 Oct 2020 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
