
rajasthan election commission
जयपुर। प्रदेश के 4 जिलों कोटा, बारां, करौली और श्रीगंगानगर जिले में हो रहे पंचायत और जिला परिषद चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान आज सुबह शुरू हो गया है। सुबह 7:30 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 5:30 बजे तक चलेगा। हालांकि तेज सर्दी को देखते हुए सुबह-सुबह मतदान धीमा ही है। सुबह 10 बजे तक दूसरे चरण के लिए 12.94 फ़ीसदी मतदान हुआ है। दूसरे चरण के मतदान को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने भी मतदाताओं से निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की है।
800 से ज्यादा उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
इधर पंचायत और जिला परिषद चुनाव के दूसरे चरण में पंचायत चुनाव के 827 उम्मीदवारों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के भाग्य का फैसला होगा। चारों जिलों में 12 लाख 72 हज़ार 911 मतदाता हैं, जिनमें 6 लाख 68 हजार 514 पुरुष, 6 लाख 4 हज़ार 382 महिला और 15 अन्य मतदाता हैं। ये मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
दूसरे चरण में इन पंचायतों मैं इन पंचायतों के लिए हो रहा मतदान
दूसरे चरण में इन पंचायतों में चुनाव
दूसरे चरण में जिन पंचायतों में चुनाव हो रहे हैं उनमें अंता, बारां, मांगरोल, करौली, हिंडौन, श्रीमहावीरजी, सांगोद, लाडपुरा, खैराबाद, श्रीगंगानगर, सादुल शहर और करणपुर है। इन पंचायतों के 240 वार्डों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है चारों जिलों में 1580 मतदान केंद्रों पर मतदान चल रहा है।
कोरोना गाइड लाइन की सख्ती से पालना
मतदान के दौरान कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना करवाई जा रही है। मास्क और सैनिटाइजर के बाद ही मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर प्रवेश दिया जा रहा है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए भी मतदान केंद्रों के बाहर गोले चिन्हित किए गए हैं, जिसमें खड़े रहकर मतदाताओं को अपनी बारी का इंतजार करना है।
Published on:
15 Dec 2021 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
