
अक्षिता देवड़ा
राजस्थान के जयपुर जिले की गोविंदगढ़ पंचायत समिति के ग्राम नृहसिंहपुरा में सालिगराम जी से विवाह करने के बाद सुर्खियों में आई पूजा सिंह पूरी दुनिया में वायरल हो गई है। देश ही नहीं विदेश तक उनके बारे में चर्चा हो रही है। पूजा के भगवान से विवाह करने के बाद सोशल मीडिया में उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही है। शादी के बाद इंस्टाग्राम पर करीब 10 हजार फॉलोवर्स बढ़ गए हैं जो कि लगातार बढ़ रहे हैं। दरअसल भगवान से शादी करने के बाद ये खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और लोगों ने तीस वर्षीय पूजा की खूब तारीफ भी की थी और उसकी तुलना मीरा बाई से करनी शुरू कर दी थी। पूजा सोशल मीडिया की काफी एक्टिव हैं वो अपने अकाउंट पर रील्स और पोस्ट शेयर करती रहती हैं। इसके साथ ही पूजा को गाने का भी शौक है और उनके सांग्स यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर पब्लिश है।
पूजा सिंह ने गुरुवार को इंस्टाग्राम के माध्यम से ही मीरा नहीं होने व कुंडली में मंगल दोष होने तथा निवारण को लेकर विवाह करने की बात स्वीकारी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट डाल कर माफी मांगते हुए कहा कि मेरे कारण किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगती हूं, मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था। शादी से पहले पंडित जी ने बोला कि आपको विष्णु विवाह रीति-रिवाज और मान-सम्मान से करना होगा तो मैंने पूरे सम्मान से विवाह किया।
मंगल दोष हट जाए, इसलिए ये शादी हुई। साथ ही स्वीकार किया कि मुझे बचपन से शादी नहीं करनी थी। उसने यह भी पोस्ट किया है कि मेरी तुलना मीरा से ना करें। पूजा सिंह ने गत 8 दिसंबर को भगवान सालिगराम जी से पूरे रीति-रिवाजों से शादी की थी, जो कि पूरे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। शादी में 300 से ज्यादा रिश्तेदार भी शामिल हुए थे। इस अनूठे विवाह के बाद लोगा पूजा की तुलना मीरा से कर रहे थे, लेकिन उनकी सफाई के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनको आड़े हाथ भी ले रहे हैं।
Published on:
17 Dec 2022 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
