20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बचना होगा जनसंख्या विस्फोट से

population explosion : जयपुर . Rashtriya Swayamsevak Sangh राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य Indresh Kumar ने कहा कि आज के हालात पर काबू नहीं पाया गया तो आने वाले समय में जनसंख्या विस्फोट जैसी स्थिति पैदा हो जाएगी। उन्होंने Population Control के साथ-साथ पर्यावरण व पानी जैसे Resources को बचाने का भी लोगों को संकल्प दिलवाया।

2 min read
Google source verification
population explosion

population explosion

populationexplosion : जयपुर . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ( rashtriya swayamsevak sangh ) राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंदे्रश कुमार ( Indresh Kumar ) ने कहा कि आज के हालात पर काबू नहीं पाया गया तो आने वाले समय में जनसंख्या विस्फोट जैसी स्थिति पैदा हो जाएगी। उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण ( population control ) के साथ-साथ पर्यावरण व पानी जैसे रिसोर्सेज ( Resources ) को बचाने का भी लोगों को संकल्प दिलवाया।


इंदे्रश कुमार रविवार को जनसंख्या समाधान फाउण्डेशन के आह्वान पर यहां मानसरोवर के अग्रवाल फार्म स्थित सामुदायिक केन्द्र में जनसंख्या कानून सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज हम दुनिया में जनसंख्या का साढ़े सौलवा हिस्सा हैं। जिस तरह से जनसंख्या बढ़ रही है उस तरह से धरती छोटी पड़ती जा रही है। जीने के लिए हवा-पानी, पयार्वरण, पशु-पक्षी चाहिए लेकिन इनकी संख्या लगातार कम होती जा रही है। जिस तरह से जनसंख्या बढ़ रही है उस तरह से रिर्सोसेज भी कम हो रहे हैं, जो आने वाले समय में एक बड़ी समस्या होगा।


नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैने आरएसएस की कोई क्लास ज्वाइन नहीं की, लेकिन आरएसएस में शामिल लोगों के हमेशा संपर्क में रहा हूं। आरएसएस के प्रचारकों को सलाम है। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में जिस तरह से भावनाओं को भड़काया वह चिंतनिय है। यह जो बिल है वह मुसलमानों को बाहर निकालने का बिल नहीं है। इस बिल को ढंग से देखना चाहिए। इस बिल में दूसरे देश के अल्पसंख्यक जो भारत आए और हमारे देश ने उन्हें शरण दी, उनको नागरिकता प्रदान करता है। इसको लेकर ऐसा बबाल खड़ा करना गलत है।


विधायक मदन दिलावर व पूर्व विधायक ज्ञानचंद आहूजा ने कहा कि आज देश में जनसंख्या वृद्धि के कारण हम लगातार पिछड़ रहे हैं। यूवाओं के लिए नौकरियां कम पड़ रही है। ऐसे में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून का आना जरूरी है। फाउण्डेशन के प्रदेशाध्यक्ष नारायण राम चौधरी ने बताया कि उनकी मुख्य मांग जाति, धर्म व भाषायी बंधनों से ऊपर उठकर जनसंख्या नियंत्रण कानून सभी नागरिकों पर समान रूप से लागू हो तथा तीसरी संतान के जन्म होने पर सभी सरकारी सुविधाओं के साथ-साथ वोटिंग राइट भी समाप्त किया जाए व चौथी संतान होने पर दस वर्ष की जेल का प्रावधान किया जाए।


इस अवसर पर विधायक अशोक लाहोटी, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा, जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी व जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की राष्ट्रीय संयोजक ममता सहगल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग