आश्विन मास में सावन सी झमाझम, बारिश से मूंगफली के काले पडऩे की संभावना
जयपुरPublished: Oct 09, 2022 12:47:32 am
खेतों में टमाटर व पत्ता गोभी की फसलों के लिए बारिश लाभदायक होगी। वहीं टिंडे व ककड़ी की सब्जियों में नुकसान की संभावना बन गई है। खेतों में तैयार मूंगफली की फसल में अधिक बारिश से काले पडऩे के आसार हैं।


आश्विन मास में सावन सी झमाझम, बारिश से मूंगफली के काले पडऩे की संभावना
जयपुर। जयपुर जिले के ग्राम मोरीजा सहित आसपास के ग्राम अंचल में शनिवार सुबह से शुरू हुई बारिश देर शाम तक जारी रही। लगातार बारिश से वातावरण में ठंडक बढ़ गई। मोरीजा उपसरपंच सुदर्शन शर्मा ने बताया कि क्षेत्र से गुजरने वाले चौमूं-चंदवाजी स्टेट हाईवे पर वाहन रेंग कर चलते रहे। वहीं लगातार बारिश से कई फसलों में लाभ तो कहीं नुकसान की संभावनाएं बन गई हैं।