18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री गहलोत का भावुक संदेश, पोस्ट कोविड को गंभीरता से लें

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आपकी शुभकामनाओं के धन्यवाद, मेरा संकल्प है कि कोविड से लड़ाई में राजस्थान एक मॉडल स्टेट बनकर रहे।

2 min read
Google source verification
jaipur

cm ashok gehlot

जयपुर। राज्य के सबसे सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को प्रदेश की जनता के नाम एक भावुक संदेश जारी किया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आपकी शुभकामनाओं के धन्यवाद, मेरा संकल्प है कि कोविड से लड़ाई में राजस्थान एक मॉडल स्टेट बनकर रहे। रहे हमेशा की तरह मैं पूरी ताकत के साथ प्रदेश की जनता की सेवा करता रहूंगा।

सीएम गहलोत ने कहा कि मेरे कोविड होने से पूर्व मुझे कार्डियक संबंधी कोई समस्या नहीं थी। डॉक्टरों के मुताबिक यह पोस्ट कोविड इफेक्ट है। कोविड से ठीक हुए मुझे 3 महीने से अधिक हो गए हैं। मुझे दूसरी लहर के पीक पर कोविड हुआ तब ऑक्सीजन और बेड की कमी से हाहाकार मचा हुआ था।

इसलिए कोविड पॉजिटिव होते हुए भी मैं लगातार दिन-रात काम करता रहा। इसके साथ ही डॉक्टरों की सलाह के मुताबिक ठीक तरह से आराम नहीं कर सका। इसी का नतीजा है कि मुझे इतने लंबे समय से पोस्ट कोविड समस्या हो रही है।

यही कारण है कि पिछले कई दिनों से मैं चाह कर भी प्रदेश की जनता के बीच नहीं जा पा रहा हूं, यहां तक कि लंबे समय होने के बावजूद भी रक्षाबंधन पर भी अपने गृह नगर जोधपुर नहीं जा पाया। गहलोत ने कहा कि डॉक्टरों का कहना है कि कोविड अलग व्यक्ति के शरीर पर अलग-अलग असर करता है। इसमें हार्ट, दिमाग, किडनी, लीवर सहित अन्य अंगों पर असर पड़ता है।

कोविड से रिकवर होने के बाद सिरदर्द, थकान, सांस फूलना जैसी परेशानियां बनी रहती हैं। इसलिए कोविड और पोस्ट कोविड दोनों को गंभीरता से लेना चाहिए। सीएम गहलोत ने पत्र में लिखा कि कोविड प्रोटोकॉल यानी मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ धोने का गंभीरता से पालन करें। साथ ही समय पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं। यदि आप कोविड से कवर हो गए हैं लेकिन कोई और लक्षण दिख रहा है तो अपने डॉक्टर से अवश्य सलाह लें।

डॉक्टर की सलाह का पालन करें और अपना पूरा ख्याल रखें, जरा सी लापरवाही भी गंभीर हो सकती है। सीएम गहलोत ने लिखा कि पिछले डेढ़ साल में राजस्थान में कोविड-19 का बेहतरीन प्रबंधन हुआ है, जिसके कारण देश-विदेश में प्रदेश का मान सम्मान बढ़ा है। राजस्थान में एक्सपर्ट की राय के मुताबिक तीसरी लहर से लड़ने की पूरी तैयारी की जा रही है।