15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल नंबर से नहीं लिंक हुआ पोस्ट आफिस खाता तो होगा बंद

भारतीय डाक विभाग के पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने वाले ग्राहकों को एक अप्रेल से पहले अपने मोबाइल नंबर को खाते से लिंक कराना होगा। यदि ऐसा नहीं किया गया तो खाते में लेन देन बंद हो जाएगा। मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद डाक विभाग ने अपने सभी खाताधारकों से उनके मोबाइल नंबर को खाता से लिंक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification
post office

जगदलपुर प्रधान डाकघर के बाहर आईपीबीपी का एटीएम भी संचालित हो रहा है।

भारतीय डाक विभाग के पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने वाले ग्राहकों को एक अप्रेल से पहले अपने मोबाइल नंबर को खाते से लिंक कराना होगा। यदि ऐसा नहीं किया गया तो खाते में लेन देन बंद हो जाएगा। मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद डाक विभाग ने अपने सभी खाताधारकों से उनके मोबाइल नंबर को खाता से लिंक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

अभी से आने लगा मोबाइल नम्बर का ऑप्शन
इधर, डाक विभाग के खाते में 20 हजार रुपए से अधिक के लेन देन पर भी उपभोक्ताओं से मोबाइल नंबर लेने का आप्शन अभी से आने लगा है। ताकि एक अप्रेल से पहले ज्यादा से ज्यादा लोगों के खाते को मोबाइल से लिंक करवाया जा सके। जो लोग खाता खोलने के बाद लेन देन नहीं करते हैं उनके खाते स्वत: ही निष्क्रिय हो जाते हैं। एक अप्रेल के बाद यह खाते फिर से चालू करवाने होंगे। बहुत से खाता धारकों ने एक ही एकाउंट से चार या पांच खाते खोले हुए हैं यदि मोबाइल नंबर लिंक होता है तो सभी खाते चालू हो जाएंगे।

ठगी का शिकार होने से बचेंगे उपभोक्ता
गौरतलब है कि डाक विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को उनके बैंक खाते से होने वाली हर ट्रांजेक्शन से अवगत कराने के लिए यह पहल की जा रही है। खाते से लेन-देन होते ही उपभोक्ता के मोबाइल पर तुरंत मैसेज आ जाएगा। इसके साथ ही नेट बैंकिंग सहित अन्य ऑनलाइन कामकाज को बढ़ावा देने के लिए भी यह पहल की जा रही है। डाक विभाग की ओर से यह सेवा फिलहाल नि:शुल्क दी जा रही है। इसके लिए विभाग की ओर से उपभोक्ताओं को जागरूक भी किया जा रहा है।

पोस्ट ऑफिस खाते में मोबाइल नंबर लिंक कराना जरूरी, वरना बंद
अलवर जिले में डाक विभाग के 4 लाख 75 हजार 106 खाता धारक हैं। इसमें से 3 लाख 82 हजार 195 खाते क्रियाशील हैं। इनके खाते में मोबाइल नंबर लिंक हो चुका है। जिनके खातों में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है वो संबंधित पोस्ट ऑफिस में जाकर मोबाइल नंबर लिंक करा सकते हैं।

- जब्बार खान, प्रवर अधीक्षक, डाक विभाग, अलवर