
प्रदेश में पोस्टल और होम वोटिंग की प्रक्रिया पर ऑनलाइन मॉनिटरिंग के लिए गुरुवार को पोर्टल 'पोस्टल बड्डी' लॉन्च किया गया। इसके जरिए 'कोई भी मतदाता न छूटे' के अभियान आगे बढ़ाया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने गुरुवार को यहां पोर्टल के शुभारम्भ अवसर पर मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पोर्टल के माध्यम से चुनाव ड्यूटी व अत्यावश्यक सेवा वाले कर्मचारियों और होम वोटिंग के पात्र 85 वर्ष से अधिक आयु वालों एवं दिव्यांग मतदाताओं तक पोस्टल बैलट सुविधा पहुंचाना और आसान होगा. इसमें आवेदन से लेकर मताधिकार तक के विभिन्न चरणों को ट्रैक करने की सुविधा है। पोस्टल बैलट प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के लिए विधानसभा चुनाव के समय श्रीगंगानगर में सबसे पहले पोर्टल का उपयोग हुआ। अब इसके बारे में निर्वाचन आयोग ने सभी राज्यों को जानकारी साझा की है और उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की टीम राजस्थान से जानकारी ले रही है।
पोस्टल व होम वोटिंग की प्रक्रिया शुरू
प्रदेश में होम वोटिंग के लिए 85 वर्ष से अधिक आयु के 3,641 तथा दिव्यांगजन के 948 आवेदन जमा हो चुके हैं और आवेदन जमा होने की प्रक्रिया अभी जारी है। इसके अलावा चुनाव ड्यूटी वाले 2,74,836 कर्मचारियों का डेटा भी पोर्टल पर अपलोड हो चुका है।
Published on:
22 Mar 2024 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
