22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

वायु एवं ध्वनि प्रदूषण की जागरूकता की प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन

वायु एवं ध्वनि प्रदूषण की जागरूता के संबंध में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन बुधवार को पुलिस उपायुक्त यातायात प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने यादगार में किया।

Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

May 17, 2023

जयपुर। वायु एवं ध्वनि प्रदूषण की जागरूता के संबंध में आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन बुधवार को पुलिस उपायुक्त यातायात प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने यादगार में किया। उन्होंने कहा कि शहर में अत्यधिक वाहनों के आवागमन से वायु एवं ध्वनि प्रदूषण हो रहा है। इसे कम करने के लिए सभी को मिशन मोड पर कार्य करना आवश्यक है। जिससे प्रदूषण को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सके। प्रदूषण की रोकथाम के लिए बैटरी चालित वाहनों एवं कार पुलिस सिस्टम का उपयोग किया जाए। प्रदूषण से मानव जीवन को खतरा है। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय धैर्य एवं संयम बनाए रखे। अनावश्यक हॉर्न नहीं बजाए। इससे मनुष्य की बौद्धिक एवं मानसिक एकाग्रता पर प्रभाव पड़ता है। इसकी जागरूकता के लिए यातायात पुलिस, आरटीओ, एसआईपी अकादमी एवं प्रवाह सेतु फाउंडेशन के सहयोग से राज्य स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें तीन कैटेगरी रखी गई है। केटेगरी ए में कक्षा 1 और 2, बी में कक्षा 3 और 4, सी में कक्षा 5, 6 और 7 के विद्यार्थी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में विजेताओं को 60 हजार रुपए का पुस्करा और ट्राफियां एवं एक दिन के लिए आरटीओ कार्यालय में काम कनरे का मौका मिलेगा। इस अवसर पर एसआईपी अकादमी की हैड विजेता शांगरी, फोर्टी प्रेसिडेंट सुरेश अग्रवाल, वाईस प्रेसिडेंट नीलम मित्तल सहित कई लोग मौजूद थे।