31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनीतिक पोस्ट डालना पड़ा भारी, सरकारी स्कूल व्याख्याता का बदला मुख्यालय

राजस्थान में इन दिनों सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इस दौरान सरकारी कर्मचारी के सोशल मीडिया पर भी राजनीतिक पोस्ट करने को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Oct 29, 2024

Social-Media-1

Social-Media-1

जयपुर। राजस्थान में इन दिनों सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। इस दौरान सरकारी कर्मचारी के सोशल मीडिया पर भी राजनीतिक पोस्ट करने को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना गया है। ऐसा ही एक मामला नागौर जिले में सामने आया है।


नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव है। इस सीट को लेकर एक सरकारी स्कूल व्याख्याता ने राजनीतिक पोस्ट सोशल मीडिया पर कर दी। इसकी शिकायत निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंच गई। इसके बाद इन स्कूल व्याख्यता के खिलाफ जांच की कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें: एसआई के बाद अब इस बड़ी परीक्षा में भी फर्जीवाड़ा उजागर, 150 कैंडिडेट्स से अधिक पर गिरेगी गाज

यह है पूरा मामला
नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर राजनीतिक कमेंट शेयर के मामले में डेगाना उपखंड के एक सरकारी स्कूल के व्याख्याता भैराराम का मुख्यालय बदल दिया है। शिकायत मिलने पर जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने डेगाना एसडीएम को जांच सौंपी है। इसी प्रकार गोटन क्षेत्र के एक शिक्षक के खिलाफ शिकायत आने पर उसका मुख्यालय भी नागौर उपखंड कार्यालय किया है और जांच मेड़ता एसडीएम को सौंपी है।

यह भी पढ़ें: प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए जारी हुई नई गाइडलाइन: पुरानी फोटो वाले पहचान पत्र से नहीं मिलेगी परीक्षा में एंट्री