13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजधानी में मंगलवार को यहां होगी बिजली कटौती

यहां होगा पॉवर कट

2 min read
Google source verification
jaipur

राजधानी में मंगलवार को यहां होगी बिजली कटौती

जयपुर। आवश्यक सुधार कार्यों के चलते शहर में मंगलवार को निम्न स्थानों पर बिजली बन्द रहेगी।

सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक : मानसरोवर क्षेत्र में गोलियावास, दादूदयाल नगर, पटेल नगर, अमृत नगर, राधानिकुंज, कलकत्ता फार्म हाउस, बामन की थड़ी, खेजड़ों का बास, सुंदर नगर, कृष्णा, महावीर नगर, चुन्नी लाल की चक्की, मोना नर्सरी, महालक्ष्मी, प्रजापति विहार, पटेल विहार, विजय नगर राधास्वामी नगर, विनायक विहार, महावीर नगर ए बी व सी ब्लॉक, कृष्णा सरोवर, कृष्णा सागर, अरिहंत नगर, सिंघानियों की ढाणी, पटेल मार्ग, सेक्टर 70 से 75, 80 से 83, 93 से 94, 101 से 106, 111 से 119, 120 से 124 केवी 5 स्कूल, टैगोर हॉस्पिटल, इग्नू ऑफिस, रामतीर्थ मार्ग, आकाशदीप कॉलेज, झूलेलाल का मंदिर , थड़ी मार्केट, उपचार हॉस्पिटल, मीरा मार्ग, सांगानेर क्षेत्र में मंगलम आनंदा, मुहाना मंडी, अनाज मंडी, कनको की ढाणी, देव नगर, सुन्दर नगर अनीता कॉलोनी, श्याम विहार, घाजी बाबा की ढाणी, ब्रज विहार, मोना कॉलोनी, पाŸवनाथसिटी, किरो की ढाणी, राजीव आवास योजना, नारायण सरोवर, गौरव विहार, केसर नगर, जय नगर, केसर चौराहा, शिवशक्ति विहार, सुखीजा, बाड मोहनपुरा, दिल्ली वाला ट्रांसफार्मर, रामपुरा रोड, कल्याणपुरा का कुछ भाग, मंडी गेट न. 1 के आसपास, प्रेम नगर, मुहाना रोड, प्रेम नगर, सेक्टर एरिया, जाटो की ढाणी, हज्यावाला, रैगरों का मोहल्ला, बजरंग विहार, मदरामपूरा बालाजी मंदिर, मदरामपूरा गांव, धानको की ढाणी, तिवाड़ी नगर, केशव विहार, तिवाड़ी की पोल फैक्ट्री, दीपक कॉलोनी, डिग्गी रोड, शिवराज कॉलोनी व आसपास।

सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक : कनकपुरा रीको, रील, कनकपुरा रेलवे स्टेशन, शेखावत कॉलोनी, भगवती नगर, संस्कार विहार, महादेव नगर, विजय कॉलोनी, मीनावाला, आनंद वन, लक्ष्मी नगर, सिंवार गांव, इन्द्रा माई की कोठी, अलंकार कॉलेज, मुखर्जी फार्म व आस पास।

सुबह 9 से शाम 5 बजे तक : नाथू पान वाला, बगडिय़ा भवन, युधिष्ठिर मार्ग, बालिका सदन, अशोक नगर थाने के पीछे, जमनालाल बजाज मार्ग, सीताराम कॉलोनी, शिवा कॉलोनी, बजरंग कॉलोनी, राम नगर, सुन्दर सिंह भंडारी नगर, हेम मार्ग, गणेश नगर ए व बी, गणेश पथ राम नगर, गौतम पथ व आसपास।

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक : एनबीसी साइकिल स्टैंड, श्रम कल्याण केन्द्र, हमारा बाजार, बैंक कॉलोनी, लछु पान वाला, भांकरोटा, भोज्यावास, नीर सागर, गणेश विहार, महाराजपुरा, मुकुन्दपुरा, सिरसी रोड, चिमनपुरा, जाट कॉलोनी, केशव विहार, नटराज विहार, नेहरु नगर, पश्चिम विहार, बासड़ी व आसपास।

सुबह 10 से शाम 5 बजे तक : राजापार्क गली नं. 2 व 3, मोती डूंगरी रोड, हीरा-पन्ना अपार्टमेंट के बाहर, टीला नं. 5 व 6। रोड नं. 17 वीकेआई, करणी विहार, युवराज विहार, यादव मार्केट, लोटस भवन, रोड नं. 17 बस स्टैंड, जेडीए क्वार्टर्स, जे एस कॉलोनी, व बढ़ारना उपकेन्द्र से 11 के वी जेडीए फीडर व गुर्जर कॉलोनी, विकास नगर, भोमिया नगर, मैक्स हॉस्पिटल, संजय नगर ए से डी ब्लॉक, होटल मनोहर, जोशी मार्ग, झोटवाड़ा, गोविन्द नगर, गोविन्द नगर विस्तार, मां करणी नगर, कंडीरा फार्म हाउस, मां इंद्रा विहार, लक्ष्मी नगर, कनकपुरा डिपो, रतन नगर, हनुमान नगर विस्तार, सूर्य नगर व आसपास।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग