बंगाली कालोनी में दोपहर में एक युवक पर कुछ लोगों ने चाकूओं से पुरानी रंजीश को लेकर हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल के डॉ.आरके वर्मा ने बताया कि युवक के शरीर में धारदार हथियार के घाव बने हुए हैं। जिसे ईटेट में उपचार देने के बाद सर्जिकल वार्ड में शिफ्ट किया गया है। डॉ. वर्मा ने बताया कि संतोष रैकवार को डायल 100 अस्पताल लेकर पहुंची थी। जिला उपचार के अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।