जयपुर। देवनारायण बोर्ड की तर्ज पर माटी कला बोर्ड के गठन व आबादी के अनुपात में सात प्रतिशत आरक्षण प्रजापति समाज को देने सहित अन्य प्रमुख मांगों को लेकर रविवार को यादे प्रजापति उत्थान संयुक्त मोर्चा संस्थान, राजस्थान प्रदेश के तत्वावधान में विद्याधर नगर स्टेडियम में प्रजापति समाज का महाकुंभ का आयोजन हुआ। समारोह में प्रदेशभर से समाजबंधुओं ने राजधानी जयपुर में शिरकत की। भानुप्रकाश प्रजापति व गोविंदराम प्रजापति ने बताया कि महाकुंभ में आबादी के अनुपात में विधानसभा-लोकसभा चुनाव में प्रतिनिधित्व, यादे माता एवं महाराजा दक्ष प्रजापति के जन्म उत्सव पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने सहित अन्य मांगें रखी।
महाकुंभ से पहले निकाली वाहन रैली
महाकुंभ से पूर्व शनिवार को प्रजापति युवा शक्ति हाथोज और प्रजापति ज्वैलरी व्यापार मंडल समिति के तत्वावधान में राम कुटिया धाम से वाहन रैली निकाली गई। विभिन्न मार्गों से होते हुए वाहन रैली हाथोज स्थित दक्षिणमुखी बालाजी मंदिर पहुंची। इस मौके पर स्वामी बालमुकुंदाचार्य, श्रवण प्रजापत व राम किशोर प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्थित थे।