
बिजली तकनीकी कर्मचारियों ने हीरापुरा स्थिक जीएसएस पर कब्जा कर धरना प्रदर्शन सुरू कर दिया है । बिजली तकनीकी कर्मचारियों ने एक करीब चोथाई जयपुर शहर की बिजली आपुर्ती को ठप्प कर दिया है । बिजली निगम के सीएमडी मौके पर बिजली तकनीकी कर्मचारियों के समझाइस की कोशिश कर रहे है ।
जानकारी के अनुसार बिजली तकनीकी कर्मचारी संघ के आह्वान पर तीनों विद्युत वितरण निगमों के सैकड़ों तकनीकी कर्मचारी विद्याधर नगर स्टेडियम में रविवार को आयोजित सभा में पहुंचे थे ।
सोमवार को पुलिस ने इन कर्मचारियों को विद्याधर नगर स्टेडियम से जबरन हटा दिया था । जिसके बाद गुस्साएं बिजली तकनीकी कर्मचारियों ने हीरापुरा जीएसएस को कब्जे में ले लिया और बिजली के टॉवर पर चढ गए ।

Published on:
26 Oct 2015 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
