2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली तकनीकी कर्मचारियों का उग्र प्रदर्शन, हीरापूरा जीएसएस को किया बंद

बिजली तकनीकी कर्मचारियों ने हीरापुरा स्थिक जीएसएस पर कब्जा कर धरना प्रदर्शन सुरू कर दिया है । बिजली तकनीकी कर्मचारियों ने एक करीब चोथाई जयपुर शहर की बिजली आपुर्ती को ठप्प कर दिया है । बिजली निगम के सीएमडी मौके पर बिजली तकनीकी कर्मचारियों के समझाइस की कोशिश कर रहे है ।

2 min read
Google source verification

image

raghuveer singh

Oct 26, 2015

बिजली तकनीकी कर्मचारियों ने हीरापुरा स्थिक जीएसएस पर कब्जा कर धरना प्रदर्शन सुरू कर दिया है । बिजली तकनीकी कर्मचारियों ने एक करीब चोथाई जयपुर शहर की बिजली आपुर्ती को ठप्प कर दिया है । बिजली निगम के सीएमडी मौके पर बिजली तकनीकी कर्मचारियों के समझाइस की कोशिश कर रहे है ।

जानकारी के अनुसार बिजली तकनीकी कर्मचारी संघ के आह्वान पर तीनों विद्युत वितरण निगमों के सैकड़ों तकनीकी कर्मचारी विद्याधर नगर स्टेडियम में रविवार को आयोजित सभा में पहुंचे थे ।


सोमवार को पुलिस ने इन कर्मचारियों को विद्याधर नगर स्टेडियम से जबरन हटा दिया था । जिसके बाद गुस्साएं बिजली तकनीकी कर्मचारियों ने हीरापुरा जीएसएस को कब्जे में ले लिया और बिजली के टॉवर पर चढ गए ।

हीरापूरा पॉवर हाउस पर तकनिकी कर्मचारी उग्र प्रदर्शन कर रहे है । इस पॉवर स्टेशन पर 220 और 400 केवी की लाइन कोटा थर्मल से आती है जिसको पुरी तरह से ठप्प कर दिया है । हीरापुरा पॉवर हाउस से राजधानी के वपॉश इलाके बिल्कुल बंद हो चुके है । जिनमें वैशाली नगर , करणी विहार , चित्रकूट, मानसरोवर, भांकरोटा जैसे इलाके आते है ।
power house
इस समय हीरापुरा पॉवर हाउस पर करीब 5000 हजार कर्मचारी मौजूद है जो कि अपनी मांग मनवाने के लिए विधुत पोल पर चढ़कर प्रदर्शन कर रहे है। ये सभी पे ग्रेड बढ़ाकर तीन करने की मांग कर रहे है ।

फिलहाम मौके पर पुलिस और विद्युत प्रशासन मौके पर है जो कि कर्मचारियों से समझाइस का प्रयास कर रहे है । जानकारी के अनुसार अगर मामला समझाइस से शांत नही होता है तो एक चौथाई शहर को अंधेरे में रात गुजारनी पडेगी ।