26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिश्वत के आरोप में पकड़ी गई प्रधान, हिमायत में उतरे मंत्री गुढ़ा और पूर्व विधायक

उदयपुरवाटी पंचायत समिति प्रधान ने देवर के माध्यम से ली पचास हजार की रिश्वत, विकास अधिकारी को भी लिया हिरासत में, जेटीओ की तलाश, मंत्री और पूर्व विधायक ने प्रधान का लिया पक्ष, कहा : फंसाया गया  

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर। झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी पंचायत समिति की प्रधान माया गुर्जर को शुक्रवार सीकर एसीबी की टीम ने 50 हजार की रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है। प्रधान ने रिश्वत की राशि अपने देवर भोलाराम के माध्यम से ली। एसीबी ने मामले में विकास अधिकारी बाबूलाल रैगर को हिरासत में लिया है। वहीं जेटीओ नरेन्द्र जांगिड़ की भी तलाश की जा रही है। उधर प्रधान के गिरफ्तार होने की सूचना पर सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेन्द्र गुढ़ा (Minister of State for Sainik Welfare Rajendra Gudha) और पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी (Former MLA Shubhakaran Chowdhary) थाने पहुंच गए। उन्होंने प्रधान माया गुर्जर को फंसाए जाने का आरोप लगाया।

मंत्री गुढा पहुंचे थाने, बोले : मोहरा बनाया गया प्रधान को

प्रधान माया गुर्जर हालांकि भाजपा से है लेकिन कांग्रेस सरकार में सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेन्द्र गुढ़ा भी प्रधान के पक्ष में उतर गए। कार्रवाई की जानकारी मिलने पर गुढा थाने पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने एसीबी के डिप्टी राजेश जांगिड़ से मामले जानकारी ली। इसके बाद मंत्री गुढा ने मीडिया से कहा कि प्रधान माया गुर्जर एक सीधी महिला है। वह एक की दो भी नहीं जानती है। प्रधान को कैसे मोहरा बनाया गया, मेरी समझ से बाहर है।

पूर्व विधायक चौधरी पहुंचे समर्थकों के साथ

प्रधान माया गुर्जर के ट्रेप होने की जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंच गए। इस दौरान चौधरी ने कहा कि यह सारा राजनीतिक द्वेष का मामला है। मामले में प्रधान कोई लेना देना नहीं है। सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया जा रहा है। अगर निर्दोष प्रधान के साथ गलत हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। उधर माया गुर्जर के समर्थकों ने मंत्री गुढा पर साजिश का आरोप लगाते हुए गुढा के खिलाफ प्रदर्शन किया।