13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूनम और हीराराम ने किया सूर्यनगरी का नाम रोशन

राजस्थान से चयनित स्काउट गाइड एवं रोवर-रेंजर्स वर्ग में शामिल युवाओं ने सूर्यनगरी का नाम रोशन किया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Santosh Trivedi

Dec 11, 2015

भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय की ओर से श्रेष्ठतम स्काउट गाइड के लिए आयोजित राष्ट्रपति अवार्ड रैली में राजस्थान से चयनित स्काउट गाइड एवं रोवर-रेंजर्स वर्ग में शामिल युवाओं ने सूर्यनगरी का नाम रोशन किया। इनमें रेंजर पूनम राठौड़ (मिरगानैणी), स्काउट हीराराम चौधरी (जैसानिया) एवं रोवर महेन्द्र सिंह (पाली) को राष्ट्रपति डॉ. प्रणब मुखर्जी ने 8 दिसम्बर को राष्ट्रपति भवन के अशोक हॉल में आयोजित समारोह में अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया।

दल के गुरुवार सुबह जोधपुर लौटने पर सीओ गाइड सुयश लोढ़ा, प्रधानाचार्य भूराराम चौधरी, स्काउट मास्टर रामाराम व गणपत चौधरी आदि समेत स्थानीय स्काउट-गाइड ने स्वागत किया। सीओ गाइड सुयश लोढ़ा के अनुसार इस वर्ष का यह अवार्ड रेंजर वर्ग में पूनम राठौड़, धीरज कंवर एवं नीरज राठौड़, स्काउट वर्ग में हीराराम चौधरी, कैलाशपाल सिंह, मुराद खान व आमिर बख्श को मिला है। इसी प्रकार गाइड विभाग में कुमारी रेखा, ममता रावल और ज्योति चौधरी को मिला है। इस मौके पर मंडल कमिश्नर (गाइड) व अतिरिक्त संभागीय आयुक्त वन्दना सिंघवी, सहायक राज्य आयुक्त (गाइड) एवं डिप्टी डायरेक्टर नूतन बाला कपिला एवं सहायक राज्य आयुक्त चेतन प्रकाश सेन, मण्डल सचिव डॉ. कमल मोहनोत ने भी जोधपुर स्काउट परिवार को बधाई दी।

पत्रिका से हुई बातचीत में रेंजर पूनम राठौड़ ने बताया कि उन्होंने 2007 में स्काउट ज्वाइन की थी। जेएनवीयू में स्नातकोत्तर कर रही पूनम ने इस दौरान अपने सभी टास्क पूरे करते हुए इसमें चयन होने के लिए परीक्षा दी। उन्होंने बताया कि राज्य से 23 लड़कियों ने भाग लिया था। जिसमें वे प्रथम रहीं। पूनम स्काउट गाइडिंग में ही अपना भविष्य देखतीं हैं। राष्ट्रपति से मिलने के बारे में उन्होंने बताया कि वह जीवन का अविस्मरणीय पल था। उन्होंने बालिकाओं को स्काउट में आगे आकर देश व समाज की सेवा करने का संदेश दिया।