22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 लाख पट्टे: शहरों में बांटने चली थी सरकार, गांवों में आंकड़ा पार!

प्रशासन गांवों के संग अभियान के तीन माह, अभी छह सौ से अधिक पंचायतों में शिविर बकाया  

less than 1 minute read
Google source verification
10 लाख पट्टे: शहरों में बांटने चली थी सरकार, गांवों में आंकड़ा पार!

10 लाख पट्टे: शहरों में बांटने चली थी सरकार, गांवों में आंकड़ा पार!

जयपुर. राज्य सरकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत भले ही अभी अपने 10 लाख आबादी पट्टों का लक्ष्य पाने के लिए जूझ रही हो, लेकिन प्रदेश की ग्रामीण आबादी में यह आंकड़ा छू लिया है। 2 अक्टूबर से शुरु हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत पंचायत राज व ग्रामीण विकास विभाग की ओर से गत सप्ताह तक ही 9.99 लाख से अधिक आबादी पट्टों का वितरण कर दिया गया है। बड़ी बात यह है कि अभी विभाग को 663 उन ग्राम पंचायतों में भी शिविर लगाने शेष हैं, जो पंचायत चुनाव की आचार संहिता से प्रभावित रही थीं। जानकारों का कहना है कि आगामी दिनों में इन पंचायतों में शिविर लगने पर अभियान में वितरित कुल आबादी पट्टों की संख्या 10.50 लाख के आसपास पहुंच जाएगी।

1 लाख आवेदन रिजेक्ट, 29 हजार लंबित

विभाग की रिपोर्ट के अनुसार तीन माह से चल रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान में पट्टों के लिए अब तक कुल 1128549 आवेदन मिले थे। इनमें से गत सप्ताह तक 9.99 लाख आवेदनों पर पट्टे वितरित हो चुके। शेष आवेदनों मे से करीब 29 हजार पट्टे अभी जारी होने की प्रक्रिया में लंबित हैं। जबकि 1 लाख आवेदन विवाद और तकनीकी कारणों के कारण रिजेक्ट किए गए हैं।

अभी 7 जिलों में 600 से अधिक शिविर बाकी

अभी अभियान के तहत 16 जिलों में 663 शिविर और लगाएगा। इनमें से अधिकतर पंचायत चुनाव प्रभावित जिले हैं, जहां सात जिलों में 643 शिविर लगाए जाएंगे। विभागीय अधिकारियों के अनुसार एक शिविर में औसतन 80 पट्टों के अनुसार करीब 50 हजार पट्टे अभी और बंटेंगे।

पट्टे बांटने में ये जिले सिरमौर

नागौर— 57 हजार
भीलवाड़ा— 49 हजार
अजमेर— 47 हजार
बीकानेर— 45 हजार
धौलपुर— 42 हजार