
मुकेश शर्मा / जयपुर। जगतपुरा स्थित यूनिक टावर के आई ब्लॉक में श्वेता और श्रेयन की हत्या में पुलिस को अहम सुराग मिले है। साक्ष्य के आधार पर पुलिस महिला के पति से पूछताछ कर रही है। सीसीटीवी व एफएसएल टीम के साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ कर देख रही है। कानपुर से बुधवार सुबह प्रताप नगर थाने पहुंचे श्वेता के पिता सुरेश मिश्रा और मां माधुरी ने दामाद रोहित तिवाड़ी पर बेटी और दोहिते की हत्या करने का आरोप लगाया।
परिजनों ने बताया कि श्वेता और रोहित में कभी नहीं बनती थी। दोनों में आपस में झगड़े होते रहते थे। वहीं उन्होंने रोहित पर श्वेता से मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। परिजनों ने पुलिस को दामाद रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए कहा, लेकिन पुलिस ने पहले से रोहित की तरफ से हत्या का मामला दर्ज करना बताया और कहा कि अनुसंधान निष्पक्ष होगा।
मैसेज भेजा, चेहरा तक नहीं देखना चाहता
श्वेता के भाई शिवम ने बताया कि पांच जनवरी रात 9 बजे जीजा रोहित ने पिता सुरेश के मोबाइल पर फोन कर कहा कि जितना पैसा चाहते हो दे दूंगा, मैं इसका (श्वेता का) चेहरा तक नहीं देख सकता। खुद के लायक नहीं बताया और मारने तक की बात कही। बेटी के नाम उन्होंने चार एफडी करवा रखी थी। रोहित चाहता था कि वो एफडी तुड़वाकर शेयर मार्केट में रुपए लगवाने के लिए उसे दे दें। लेकिन श्वेता ने एफडी तुड़वाने से इनकार कर दिया था। बाद में श्वेता ने अपनी मां को फोन कर रोहित द्वारा मारपीट करने की बात बताई। शिवम ने जीजा रोहित को मैसेज किए। रोहित ने मैसेज में जबाव में श्वेता से छुटकारा पाने संबंधित कई मैसेज भेजे। शिवम ने यह मैसेज पुलिस को भी दिए हैं। सुरेश ने बताया कि मंगलवार को रोहित के पिता मदन तिवारी का फोन आया। उन्होंने कहा कि आपको जानकारी है क्या श्वेता का मर्डर हो गया। दिन में एक इलेक्ट्रीशियन आया था उसने मर्डर कर दिया है और बच्चे को भी अपने साथ ले गया।
Published on:
08 Jan 2020 10:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
