15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीट मामले मामले की सीबीआई जांच पर बोले खाचरियावास, ‘भाजपा के झूठ के आगे नहीं झुकेंगे’

खाचरियावास ने कहा, भाजपा नियम कायदों के तहत सदन में उठाए रीट मामले को

2 min read
Google source verification
BJP leader doing gimmick with the pain of defeat - minister Khachariwas

हार के दर्द से भाजपा नेता कर रहे नौटंकी- मंत्री खाचरियावास

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन ही आज रीट मामले की गूंज सुनाई देने लगी है। सदन में भाजपा विधायक जहां काली पट्टी बांधकर पहुंचे और रीट की सीबीआई जांच मामले के कागज लेते विधानसभा में लेकर पहुंचे और सीबीआई जांच की मांग की।

वही भाजपा की ओर से रीट मामले की सीबीआई जांच को लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का बयान सामने आया है। खाचरियावास ने विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा को अगर सीबीआई जांच की मांग करनी है या रीट के मामले को उठाना है तो नियम कायदों के तहत विधानसभा में उठाएं। नोटिस देकर अपनी बात उठाए। लेकिन भाजपा के लोग बौखलाए हुए हैं और अब जनता को गुमराह करने में लगे हुए हैं।


खाचरियावास ने कहा की जनता भी कह रही है कि पेपर लीक मामले में सरकार क्या कर सकती है, सरकार ने रीट की परीक्षा रद्द कर दी है लेकिन पद और बढ़ा दिए हैं।खाचरियावास ने कहा कि भाजपा के लोग सचिवालय के अधिकारियों और मुख्यमंत्री के स्टाफ के नाम रीट मामले में मिलीभगत क्या लगा रहे हैं जो कि बेबुनियाद है। अगर भाजपा के लोगों के पास कोई सबूत है तो उसे एसओजी को देना चाहिए।

खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि भाजपा के झूठ का भंडाफोड़ हो गया है इसीलिए यह लोग अब बेवजह के आरोप लगा रहे हैं,कांग्रेस पार्टी भाजपा के झूठ के आगे नहीं झुकेगी।राजस्थान की जनता ने कांग्रेस पार्टी को आशीर्वाद दे दिया है सरकार के कामकाज से जनता खुश है।

भाजपा में बिखराव
कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा में पूरी तरह से खराब है।कल भाजपा विधायक दल की बैठक में ही इनमें आपस में ही मतभेद की खबरें सामने आई हैं। भाजपा को पहले अपना घर ठीक करना चाहिए। खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एकजुट है और पूरी मुस्तैदी के साथ भाजपा के हमलों का जवाब देगी।