
हार के दर्द से भाजपा नेता कर रहे नौटंकी- मंत्री खाचरियावास
जयपुर। राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन ही आज रीट मामले की गूंज सुनाई देने लगी है। सदन में भाजपा विधायक जहां काली पट्टी बांधकर पहुंचे और रीट की सीबीआई जांच मामले के कागज लेते विधानसभा में लेकर पहुंचे और सीबीआई जांच की मांग की।
वही भाजपा की ओर से रीट मामले की सीबीआई जांच को लेकर खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का बयान सामने आया है। खाचरियावास ने विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा को अगर सीबीआई जांच की मांग करनी है या रीट के मामले को उठाना है तो नियम कायदों के तहत विधानसभा में उठाएं। नोटिस देकर अपनी बात उठाए। लेकिन भाजपा के लोग बौखलाए हुए हैं और अब जनता को गुमराह करने में लगे हुए हैं।
खाचरियावास ने कहा की जनता भी कह रही है कि पेपर लीक मामले में सरकार क्या कर सकती है, सरकार ने रीट की परीक्षा रद्द कर दी है लेकिन पद और बढ़ा दिए हैं।खाचरियावास ने कहा कि भाजपा के लोग सचिवालय के अधिकारियों और मुख्यमंत्री के स्टाफ के नाम रीट मामले में मिलीभगत क्या लगा रहे हैं जो कि बेबुनियाद है। अगर भाजपा के लोगों के पास कोई सबूत है तो उसे एसओजी को देना चाहिए।
खाद्य आपूर्ति मंत्री ने कहा कि भाजपा के झूठ का भंडाफोड़ हो गया है इसीलिए यह लोग अब बेवजह के आरोप लगा रहे हैं,कांग्रेस पार्टी भाजपा के झूठ के आगे नहीं झुकेगी।राजस्थान की जनता ने कांग्रेस पार्टी को आशीर्वाद दे दिया है सरकार के कामकाज से जनता खुश है।
भाजपा में बिखराव
कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा में पूरी तरह से खराब है।कल भाजपा विधायक दल की बैठक में ही इनमें आपस में ही मतभेद की खबरें सामने आई हैं। भाजपा को पहले अपना घर ठीक करना चाहिए। खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एकजुट है और पूरी मुस्तैदी के साथ भाजपा के हमलों का जवाब देगी।
Updated on:
09 Feb 2022 08:50 pm
Published on:
09 Feb 2022 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
