27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

Video: बार के बिना होटल चलता नहीं, पीने वालों के अलावा कोई आता नहीं, Bear Bar की ब्रांडिंग करते दिखे खाचरियावास

RTDC होटल गणगौर का जीर्णोद्धार, चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ और पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया शुभारंभ

Google source verification

जयपुर। अगर होटल में बार नहीं होगी, तो यहां कौन आएगा। होटल में तो पीने पिलाने वाले ही आते हैं। राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास मंगलवार को बीयर बार की ब्रांडिंग करते हुए नजर आए। वे जयपुर के खासा कोठी स्थित होटल गणगौर के रिनोवेशन कार्य का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

खाचरियावास ने कहा, आरटीडीसी का नाम तो पीने और पिलाने के लिए ही था। पहले तो बीयर आप ही बेच रहे थे। वापस ले लो बीयर। आपका काम वैसे ही चल जाएगा। मेरी गारंटी है इतने पैसे आएंगे की कोई गिनती ही नहीं हो पाएगी।

कार्यक्रम में राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह और पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ आदि मौजूद थे। इस अवसर पर ‘साल एक, फैसले अनेक’ पुस्तक का भी विमोचन किया, इस पुस्तक में धर्मेंद्र राठौड़ के एक साल में किए गए कामों का उल्लेख किया गया है।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़