अंजुमन फुरकानिया कमेटी की ओर से 27 मार्च को ईदगाह मैदान में इज्तिमा (सामूहिक निकाह) का आयोजन किया जाएगा। कमेटी के अध्यक्ष खानशेद खान ने बताया कि इज्तिमा में राजस्थान, प्रतापगढ़. चित्तौडग़ढ़. भीलवाड़ा. बांसवाड़ा. मंदसौर, नीमच, जावरा सहित अनेक जिलों के विवाह योग्य-युवक युवतियां भाग ले सकेंगे।