23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजमेर के इंजीनियर ने दुनिया की सबसे ऊंची झील पर दौड़कर बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

राजस्थान अजमेर में रहने वाले प्रतीक खण्डेलवाल ने दुनिया की सबसे ऊंची जमी हुई पैंगोंग झील पर माइनस 15 डिग्री में 21.9 किमी की हाफ मैराथन पूरा कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है।

2 min read
Google source verification
12_3.jpg

जयपुर। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में राजस्थान से कई लोग अपना नाम लिखवा चुके हैं। अब राजस्थान अजमेर में रहने वाले प्रतीक खण्डेलवाल ने दुनिया की सबसे ऊंची जमी हुई पैंगोंग झील पर माइनस 15 डिग्री में 21.9 किमी की हाफ मैराथन पूरा कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। इस दौरान -15 डिग्री में मेराथन करना बड़ा मुश्किल काम था लेकिन फिर भी प्रतीक ने 4 घंटे में मैराथन पूरी की जिस कारण उनका और उनके पूरे ग्रुप का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ।

यह भी पढ़ें : भूमि विवाद को सुलझाने गई पुलिस पर महिला ने बरसाए डंडे, वीडियो वायरल

मेराथन में देशभर से 100 लोगों ने लिया हिस्सा
लद्दाख की पैंगोंग झील 13 हजार 862 फीट ऊंचाई पर है जो बर्फ से जमी हुई है। सर्दियों के दौरान यहां का तापमान माइनस 30 डिग्री सेल्सियस तक रिकार्ड किया जा चुका है। इस झील पर हॉफ मैराथन का आयोजन पहली बार हुआ। जिसमें देशभर से 100 लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें 8 महिलाएं थी। इस मेराथन में राजस्थान से सिर्फ एक ही व्यक्ति प्रतीक ने हिस्सा लिया था। मैराथन के समय तापमान माइनस में था और ज्यादा ठंड के कारण प्रतीक का शरीर जमने लगा था और घावों में से खून भी निकला। मैराथन में सुरक्षा के भी सारे इंतजाम किए गए थे और मेडिकल टीम भी मौजूद थी।

यह भी पढ़ें : सीएम गहलोत और गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच नहीं थम रहा ट्विटर वार

पेशे से इंजीनियर है प्रतीक
अजमेर के शालीमार्ग कॉलोनी में रहने वाले प्रतीक पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। प्रतीक ने दुनिया की सबसे ऊंची झील पर 21 किलोमीटर दौड़ कर अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया। उनके पिता राजेश खंडेलवाल रेलवे से रिटायर्ड हैं। केदारनाथ जाने के बाद से ही उनको पहाड़ों पर जाने का शौक लगा। उन्हें घूमना,तैरना, साइक्लिंग करना और पहाड़ों पर चढ़ना पसंद हैं।