पाली/ तखतगढ़. पावा के बेरा नवा अट पर शुक्रवार को प्रवेश द्वार का लोकार्पण हुआ। इस मौके पर दूदाराम पुत्र भंवरलाल, पोकरराम पुत्र सवाराम, जेठाराम पुत्र ताराराम, खीमाराम पुत्र सवाराम दंपतियों ने पंडित घीसूलाल ओझा के मंत्रोच्चारण के बीच हवन में पूर्णाहुति दी।
कार्यक्रम को लेकर प्रवेश द्वार को रंग-बिरेगें फूलों से सजाया गया और बेरे पर मामाजी के थान की विशेष सजावट की गई।
इस मौके पर उपसरपंच बाबूलाल देवड़ा, घीसूलाल सवाराम, पुखराज सवाराम, शंकरलाल दुजाना, मीरा-भाईद्रर के माली समाज नवयुवक मंडल के प्रतिनिधि घीसूलाल, मांगीलाल, जगदीशकुमार, घेवरचंद, शंकरलाल सहित बड़ी संख्या श्रद्धालु मौजूद थे।
भजन प्रस्तुतियों पर भाव विभोर
गुरुवार राम को बेरा अट पर आयोजित भजन संध्या में बलाना के मदन सुथार एण्ड पार्टी ने मनभावन भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। श्रद्धालुओं ने मामाजी के मंदिर पर दर्शन कर जीवन में खुशहाली की कामना की।