
प्री एमपीएड, प्री एमएड और बीएड एमएड प्रवेश परीक्षा कल
राजस्थान विश्वविद्यालय (Rajasthan University) की ओर से प्री एमपीएड, प्री एमएड और बीएड एमएड प्रवेश परीक्षा (Pre M.P.Ed, Pre M.Ed and B.Ed M.Ed Entrance Exam) का आयोजन रविवार को राजधानी जयपुर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों (Examination Centers) पर किया जाएगा। परीक्षा सुबह 9 बजे और 12.30 बजे दो पारियों में होगी। परीक्षा समन्वयक डॉ. वीके गुप्ता ने बताया कि परीक्षा के प्रवेश पत्र (exam admit card) विवि की वेबसाइट से डाउनलोड (download from university website) किए जा सकते हैं। शारीरिक शिक्षा से सम्बंधित एमपीएड परीक्षा सुबह 9 बजे से होगी जबकि शिक्षा से संबंधित एमएड और बीएड और एमएड परीक्षा 12.30 बजे से होगी।
मीडिया और पीआर में आए बदलावों पर लाइव चर्चा
'ऊर्जा 2021' वर्कशॉप में मीडिया पर लाइव ट्रेनिंग सेशन
मीडिया, जर्नलिज्म और पीआर में लगातार आ रहे बदलावों के बीच स्टूडेंट्स के नए करियर ऑप्शंस पर चर्चा का आयोजन किया गया। मौका था बियानी कॉलेज की ओर से आयोजित हो रहे 'ऊर्जा 2021' वर्कशॉप का। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे गणमान्यों ने स्टूडेंट्स को लाइव ट्रेनिंग और कंसल्टेंसी दी। इस बीच इवॉल्विंग वल्र्ड ऑफ मॉडर्न पब्लिक रिलेशन एंड मीडिया विषय पर पीआर एंड सोशल मीडिया कंसलटेंट तोशी ने स्टूडेंट्स को मीडिया में नए करियर ऑप्शंस से रूबरू किया। ऑनलाइन मंच पर आयोजित हुए इस सेशन को एजुकेशनिस्ट डॉ.स्मृति तिवारी ने संचालित किया। सेशन के दौरान सोशल मीडिया, जर्नलिज्म और पब्लिसिटी जैसे विषयों पर बारीकी से चर्चा हुई। जिसमें सोशल मीडिया एप्स, कंटेंट राइटिंग, एडवरटाइजिंग और डिजिटल मार्केटिंग में आ रहे बदलावों और नए टेक्निक्स पर स्टूडेंट्स ने काफी रुचि दिखाई।
Published on:
07 Aug 2021 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
