26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इन जिलों में जमकर हुई बारिश, मौसम विभाग ने जारी की यह चेतवानी

Pre-Monsoon Rain In Rajasthan: राजस्थान के कई जिलों में रविवार को जमकर बारिश हुई। दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से हाड़ौती तर हो गई।

3 min read
Google source verification
ran in rajasthan

जयपुर। Pre-Monsoon Rain In Rajasthan: राजस्थान के कई जिलों में रविवार को जमकर बारिश हुई। दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश ( rain in rajasthan ) से हाड़ौती तर हो गई। बांसवाड़ा में कई तेज तो कई हल्की बरसात हुई। वहीं नागौर, प्रतापगढ़ व करौली में भी बारिश होने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली।

मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र से बारिश की संभावना जताते हुए 22 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। जयपुर में रविवार को दिनभर धूप ने सताया। दिन का अधिकतम पारा 41.7 डिग्री तक पहुंच गया। लेकिन शाम को 6 बजे बाद अचानक मौसम पलट गया। शाम सात बजे पारा 10 डिग्री गिरकर 31.5 डिग्री दर्ज किया गया। चूरू सर्वाधिक तापमान 45.5 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने 4 जुलाई तक कोटा, सिरोही, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौडगढ़, झालावाड़, प्रतापगढ़, उदयपुर, राजसमंद, बूंदी में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

प्री-मानसून में हाड़ौती तर
कोटा में शनिवार रात व रविवार को साढ़े तीन इंच बारिश दर्ज की गई। शनिवार देर रात को 85.2 व सुबह 2.1 एमएम बारिश हुई। रविवार दोपहर 12 बजे बाद भी आधे घंटे बारिश हुई। जबकि 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली। मौसम वैज्ञानिक एनबी मीणा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव बना हुआ है। जिससे प्री-मानसून में बारिश हो रही है। हाड़ौती में मानसून आने में अभी दो-तीन दिन और लगेंगे।

अंधड़ के साथ बारिश
बूंदी जिले के नैनवां व जजावर में रविवार को तेज हवाओं के साथ बरसात हुई। नैनवां में साढ़े तीन बजे तेज अंधड़ आया। उसके बाद कुछ देर बरसात हुई। पेच की बावड़ी व जजावर में कुछ देर हल्की बारिश हुई। बूंदी शहर में सुबह से बादल छाए रहने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। तापमान अधिकतम 37 व न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बारां जिले में कवाई, भंवरगढ़ क्षेत्र में बारिश हुई। मौसम सुहावना रहा। बारां शहर में बादल छाए रहे, लेकिन बरसे नहीं। तापमान अधिकतम 37 व न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रहा।

झालावाड़ जिले में 358 एमएम बारिश
झालावाड़ जिले में रविवार सुबह 11 बजे से शाम 4.30 बजे तक बारिश हुई। जिले में कुल 358 एमएम बारिश दर्ज की गई। बारिश के साथ तेज हवा से पेड़ उखड़ गए तो कई स्थानों पर विद्युत पोल गिर गए। सोजपुर में पेड़ गिरने से एक भैंस की मौत हो गई।

बांसवाड़ा में मूसलाधार बारिश
बांसवाड़ा में कहीं हल्की से मध्यम तो कहीं मूसलाधार पानी बरसा। इस वर्षा से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। वर्षा के दौरान शहर के कंधारवाड़ी में राजकीय माध्यमिक विद्यालय भवन की एक दीवार गिर गई, जिससे मां-बेटी घायल हो गईं। तेज हवा के साथ वर्षा के दौरान कुछ स्थानों पर पेड़ गिर गए। जिले के गढ़ी-परतापुर, तलवाड़ा, ठीकरिया, दानपुर, पालोदा, खोडन सहित आसपास के इलाकों में भी तेज बारिश हुई।

प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर सुबह से बादल छाए रहे। दोपहर बाद करीब तीन बजे अचानक तेज हवाएं चली। इसके बाद बारिश शुरू हुई। जो रिमझिम के रूप में एक घंटे तक रही। ग्रामीण क्षेत्रों सालमगढ़, दलोट, खेरोट, मोखमपुरा, धमोत्तर आदि इलाकों में अच्छी बारिश हुई।