
जयपुर, 20 जून
प्रदेश में एंट्री करने के बाद दक्षिण पश्चिम मानसून दो दिन से ठहरा हुआ है। मानसून की उत्तरी सीमा बाड़मेर, भीलवाड़ा और धौलपुर से ही गुजर रही है लेकिन इसका असर अब प्रदेश में देखने को मिल रहा है। रविवार को राजधानी जयपुर के साथ प्रदेश के कई हिस्सों में प्री मानसून की बरसात हुई।
राजधाी जयपुर में दोपहर बाद बरसात हुई और पूरा शहर पानी से तरबतर हो गया। दिन भर हल्की हल्की बूंदाबांदी होने से मौसम में ठंडक घुल गई। यहां तकरीबन 5 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई। जयपुर के अलावा अजमेर, उदयपुर, अलवर, दौसा, उदयपुर, बांसवाड़ा और बीकानेर में भी बरसात हुई। जिससे मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी कुछ दिन इसी प्रकार बरसात होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी मानसून आना शेष है। मानसून आने के बाद तापमान में और गिरावट होगी। हालांकि रविवार को कई हिस्सों में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी भी हुई है। जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर में दिन का तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक पहुंच गया।
प्रदेश के विभिन्न शहरों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 35.5 25.8
जयपुर 36.0 24.3
कोटा 36.5 27.1
डबोक 30.0 23.6
बाड़मेर 36.4 25.9
जैसलमेर 40.1 26.6
जोधपुर 36.0 26.8
बीकानेर 40.3 28.7
चूरू 39.2 27.0
श्रीगंगानगर 41.4 26.5
भीलवाड़ा 31.2 24.0
वनस्थली 35.1 25.0
अलवर 38.4 25.2
पिलानी 37.7 25.6
सीकर 36.5 24.5
चित्तौडगढ़़ 30.8 24.0
फलौदी 39.4 28.2
सवाई माधोपुर 38.9 27.7
Published on:
20 Jun 2021 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
