12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

घरों में ही मिल रही है प्री स्कूल, प्ले हब, डे केयर की सुविधा, कामकाजी माता-पिता के लिए मददगार

माइंड गेम और शारीरिक गतिविधियों से बच्चों को बना रहे एक्टिव  

Google source verification

जयपुर

image

Amit Pareek

May 30, 2023


शहर के घरों में चल रहे प्ले हब कामकाजी माता-पिता के लिए मददगार साबित हो रहे हैं। आज के दौर में ज्यादातर दंपती कामकाज के कारण अपने परिवारों से दूर रहते हैं। एकल परिवारों में सबसे बड़ा सवाल यही उठता है कि बच्चें की देखभाल कैसे की जाएं, क्योंकि माता-पिता सुबह काम पर जाते हैं और शाम तक लौटते हैं। ऐसे में कई महिलाएं घरों में ही प्ले और हब डे केयर का संचालन कर रही हैं। घरों में संचालन होने के कारण बच्चों को घर जैसा माहौल मिलता है।

इन हब में बच्चों को पौष्टिक आहार दिया जाता है। हर वर्ग के बच्चों को अलग-अलग माइंड गेम, व्यायाम और ब्रेन एक्टिविटी करवाई जाती है। इसके अलावा कम उम्र से ही बच्चों को टेबल मैनर्स और ईटिंग हैबिट्स भी सिखाई जाती हैं। पजल हल करवाना, कहानियां सुराना, रंगों की पहचान करना सहित कई गतिविधियां करवाकर बच्चों को पूरे दिन के लिए व्यस्त रखा जाता है। यहां बच्चों को सोने का भी समय दिया जाता है।