22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धरियावाद-वल्लभनगर उपचुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, 5 अगस्त को चुनाव समिति की बैठक

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में 5 अगस्त को दोपहर 12 बजे होगी बैठक, वल्लभनगर उप चुनाव समिति के चेयरमैन हैं प्रताप सिंह खाचरियावास, धरियावाद उपचुनाव में मंत्री अर्जुन बामण बामणिया हैं कमेटी के चेयरमैन

less than 1 minute read
Google source verification
pcc jaipur

pcc jaipur

जयपुर। प्रदेश में वल्लभनगर और धरियावाद विधानसभा उपचुनाव के लिए भले ही अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ हो लेकिन प्रदेश कांग्रेस ने अभी से ही चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं।

वल्लभनगर और धरियावाद दरियाबाद उपचुनाव के लिए पार्टी की ओर से सात-सात सदस्यों वाली कमेटी की घोषणा 16 जुलाई को ही हो चुकी है, अब चुनावी तैयारियों को लेकर गुरुवार को धरियावाद और वल्लभनगर चुनाव समिति की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित हो,गी जिसमें प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा दोनों समितियों के सदस्यों के साथ चुनावी मंथन करेंगे।

साथ ही चुनाव में किस रणनीति के तहत उतरना है इस पर भी मंथन होगा। दोनों कमेटियों की घोषणा होने के बाद ये पहली बैठक है। वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत के निधन के चलते इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं तो वहीं धरियावाद में भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा के निधन के चलते उपचुनाव होगा।

समिति की राय से तय होगा प्रत्याशी
इधर प्रदेश कांग्रेस की ओर से वल्लभनगर और धरियावाद उपचुनाव के लिए घोषित कमेटी की रिपोर्ट पर ही प्रत्याशी तय किए जाएंगे। वल्लभनगर उप चुनाव समिति में परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास को चेयरमैन बनाया गया है तो वहीं धरियावाद उपचुनाव में मंत्री अर्जुन लाल बामणिया को कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है।


वल्लभ नगर उपचुनाव के लिए ये है कमेटी
वल्लभ नगर में प्रताप सिंह खाचरियावास चेयरमैन,मंत्री प्रमोद जैन भाया, उदयलाल आंजना, विधायक गणेश घोगरा, दयाराम परमार, लाखन मीणा और पूर्व मंत्री पुष्कर डांगी को सदस्य बनाया गया है।


धरियावाद उपचुनाव
समिति में अर्जुन लाल बामणिया चेयरमैन, मंत्री अशोक चांदना, पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय, रामलाल मीणा कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया और धर्मेंद्र राठौड़ को समिति का सदस्य बनाए गया है।