27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी मामलाः अप्रैल माह में दिल्ली में बड़े विरोध-प्रदर्शन की तैयारी, राजस्थान कांग्रेस को एक लाख लोगों की भीड़ का टारगेट

-हर विधानसभा क्षेत्र से 500 लोगों को दिल्ली ले जाने का लक्ष्य, आज सभी जिलों में कांग्रेस के जिला प्रभारी लेंगे तैयारी बैठक, मंत्रियों को दी कार्यकर्ताओं और लोगों को दिल्ली की जिम्मेदारी

2 min read
Google source verification
rahul_gandhi_01.jpg

जयपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त किए जाने बाद मोदी सरकार को लेकर कांग्रेस में जबरदस्त उबाल है। राहुल गांधी मामले को लेकर अब कांग्रेस आरपार की लड़ाई के मूड में हैं और इस मामले में दिल्ली में एक बड़ी राष्ट्रव्यापी रैली की तैयारी की जा रही है। रैली को लेकर राजस्थान कांग्रेस को भी एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य दिया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से दिल्ली के रामलीला मैदान में राष्ट्रव्यापी रैली का आयोजन प्रस्तावित है।

हालांकि रामलीला मैदान में प्रस्तावित रैली की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि अप्रैल के पहले सप्ताह में कभी भी बड़ी रैली आयोजित होगी, जिसमें देश भर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं नेता आक्रोश व्यक्त करने के लिए इक्ट्ठा होंगे।

राजस्थान कांग्रेस को मिला एक लाख लोगों का टारगेट
प्रदेश कांग्रेस से जुड़े नेताओं की माने तो दिल्ली में प्रस्तावित महारैली को लेकर राजस्थान कांग्रेस को 1 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का टारगेट मिला है। सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों से 500- 500 लोगों को दिल्ली ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। सरकार के मंत्रियों और विधायकों को कार्यकर्ताओं और आमजन को दिल्ली लेकर जाना है।

रैली की तैयारियों को लेकर आज सभी जिलों में बैठक
इधर दिल्ली में अगले माह प्रस्तावित महारैली की तैयारियों और भीड़ को ले जाने को लेकर आज प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस के जिला प्रभारियों ने स्थानीय नेता और कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है, जिसमें मंत्री-विधायक और पार्टी नेता और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।

बैठक में जहां राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के विरोध में मोदी सरकार की निंदा की जाएगी तो वहीं यह भी तय होगा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को दिल्ली कैसे लेकर जाना है? बताया जाता है कि कांग्रेस के जिला जिला प्रभारियों को आज रात तक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को जिलों की सूची सौंपनी है कि किस जिले से कितने लोग दिल्ली जाएंगे।

मंत्रियों को मिला भीड़ का जिम्मा
दरअसल दिल्ली में होने वाली प्रस्तावित रैली के लिए गहलोत सरकार के मंत्रियों को भीड़ दिल्ली ले जाने का जिम्मा दिया गया है। इससे पहले भी ईडी की कार्रवाई के विरोध में राजस्थान से भीड़ दिल्ली जाने की जिम्मेदारी मंत्रियों को दी गई थी।

जयपुर में शुक्रवार को किया था राजभवन का घेराव
इससे पहले शुक्रवार को राजसधानी जयपुर में राहुल गांधी मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस की ओर से सिविल लाइंस फाटक पर धरना-प्रदर्शन करके राजभवन का घेराव किया गया था और मंच से पार्टी नेताओं ने आरपार की की लड़ाई का ऐलान भी किया था। गौरतलब है कि गुरूवार को मानहानि मामले में सूरत की एक अदालत ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। हालांकि उन्हें बाद में जमानत मिल गई थी लेकिन शुक्रवार को उनकी संसद सदस्यता समाप्त कर दी गई थी। इसके विरोध में कई जगह पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने धरने-प्रदर्शन करके मोदी सरकार पर हमला बोला था।

वीडियो देखेंः-प्रजातंत्र के लिए दुखद दिन—Priyanka Chaturvedi | Rahul Gandhi | Congress

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग