24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केरल टूरिज्‍म को ऑल सीजन डेस्टिनेशन में बदलने की तैयारी

वैश्विक पुरस्कारों और सम्‍मानों से उत्साहित केरल टूरिज्‍म एक ऑल-सीजन-डेस्टिनेशन में बदलने की तैयारी कर रहा है।

3 min read
Google source verification
केरल टूरिज्‍म को ऑल सीजन डेस्टिनेशन में बदलने की तैयारी

केरल टूरिज्‍म को ऑल सीजन डेस्टिनेशन में बदलने की तैयारी

वैश्विक पुरस्कारों और सम्‍मानों से उत्साहित केरल टूरिज्‍म एक ऑल-सीजन-डेस्टिनेशन में बदलने की तैयारी कर रहा है। इतना ही नही, इससे नए जमाने के यात्रियों के लिए गांवों के दूरदराज हिस्सों और कम मशहूर जगहों की खूबसूरती पेश की जाएगी और उन्‍हें अपनी यात्रा के दौरान कुछ नया सीखने वाला आरामदायक अनुभव मिलेगा। केरल टूरिज्‍म को 2022 में टाइम मैगेजीन ने केरल को ‘50 एक्स्ट्राऑर्डिनरी डेस्टिनेशन्स टू एक्सप्लोर इन 2022’ में से एक के तौर पर प्रस्तुत किया था। कॉन्डे नास्ट ट्रेवलर मैगेजीन ने केरल के ‘अयमानम गांव’ को यात्रा करने के लिए साल 2022 के 30 सर्वोत्तम जगहों में से एक के तौर पर पेश किया है और केरल राज्य को ट्रैवल एंड लीशर मैगेजीन की ओर से ग्लोबल विजन पुरस्कार के लिए चुना गया। इसके साथ ही ट्रैवल प्लस लीशर के पाठकों द्वारा केरल राज्य को ‘बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन’ के तौर पर चुना गया।

यह भी पढ़ें : सोना इतिहास में पहली बार पार करेगा 59 हजार का आंकड़ा

समुद्री तटों, बैकवाटर और हिल स्टेशनों तक सीमित नहीं

पर्यटन मंत्री पी. ए. मोहम्मद रियास का कहना है कि हमारा फोकस केवल समुद्री तटों, बैकवाटर और हिल स्टेशनों तक सीमित नहीं रहेगा। अब हम संपूर्ण केरल का बदलाव करने जा रहे हैं और इसे आपस में जुड़ा हुआ पर्यटकों का स्वर्ग बना रहे हैं, जहां यात्रियों को बहुत सारे विकल्प और विविध प्रकार के अनुभव प्राप्त हो सकेंगे। इन सबकी वजह से केरल की यात्रा उन यात्रियों के लिए एक समग्र अनुभव होगा, जो विविध प्रकार के अनुभवों की तलाश में रहते हैं। चाहे हाउसबोट में रहना हो या एक कारवैन में, पर्यावरण की दृष्टि से जिम्मेदार साहसिक गतिविधियां हो या फिर विरासत और सांस्कृतिक केंद्रों की यात्रा।

यह भी पढ़ें : बढ़ती सर्दी के साथ घटने लगे हरी सब्जियों के दाम, पांच से दस रुपए किलो तक टूटी कीमतें

कोविड-19 महामारी में बुरी तरह प्रभावित

केरल टूरिज्‍म पिछले सालों में खास तौर पर कोविड-19 महामारी द्वारा बुरी तरह प्रभावित होने के बाद पर्यटन क्षेत्र के लिए लाभ और उपलब्धियों से भरा रहा है। केरल के हाउसबोट, कारवैन स्टे, जंगल लॉज, प्लांटेशन की यात्रा, होमस्टे, आयुर्वेद आधारित वेलनेस सोल्यूशन्स, ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल यात्रा और हरियाली से भरे पर्वतों की ट्रेकिंग सहित साहसिक गतिविधियां यह सब यात्रियों के लिए बहुत ही आनंददायक रहेंगे और उन्हें एक अनोखा अनुभव प्रदान करेंगे। केरल टूरिज्‍म डायरेक्टर पी. बी. नूह ने कहा कि केरल की नई परियोजनाओं जैसे कारवैन टूरिज्‍म केरावैन केरला और इसके साथ ही समुद्री तट, हिल स्टेशन, हाउसबोट और बैकवॉटर सेगमेंट जैसे इसके मूलभूत एसेट्स को प्रदर्शित करने और असरदार तरीके से बढ़ावा देने के लिए हमने विस्तृत योजनाएं बनाई हैं, ताकि यात्रियों के संपूर्ण अनुभव को ऊंचाई तक ले जाया जा सके।

यह भी पढ़ें : अगले सात दिनों में पांच दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें काम, कहीं अटक न जाए

घरेलू पर्यटकों को आकर्षित करने में सर्वोच्च

पिछले साल घरेलू पर्यटकों को आकर्षित करने के मामले में केरल ने अब तक का सर्वोच्च आंकड़ा हासिल किया है। साल की पहले तीन तिमाही में राज्य ने 1.33 करोड़ पर्यटकों की मेजबानी की। महत्वपूर्ण रूप से, महामारी से पहले के वर्ष के आंकड़ों के मुकाबले इसमें 1.94 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। पिछले साल, राज्य के जिम्मेदार पर्यटन कार्यक्रम के तहत स्‍ट्रीट प्रोजेक्ट को वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट लंदन में वैश्विक पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसके अलावा, इंडिया टुडे ने ‘बड़े राज्यों’ की श्रेणी में केरल को पर्यटन के क्षेत्र में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले राज्य के तौर पर पहले पायदान पर रखा। फिलहाल दिसंबर 2022, अप्रेल 2023 तक चलने वाले कोच्चि-मुिजरिस फेस्टिवल, जो हर दो साल में आयोजित किया जाता है को दुनियाभर के कला के जानकारों और इसके साथ ही पर्यटकों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है।