
अभिनय से आठ चरणों में बताई इंसान की वर्तमान जीवन दशा,अभिनय से आठ चरणों में बताई इंसान की वर्तमान जीवन दशा,अभिनय से आठ चरणों में बताई इंसान की वर्तमान जीवन दशा
पाक्षिक नाट्य योजना के तहत जवाहर कला केंद्र में शुक्रवार को मंचित नाटक 'होल्डिंग अमॉर्फस' में यह संदेश दिया गया। युवा नाट्य निर्देशक मूमल तंवर के निर्देशन में कंटेंपरेरी डांसर वर्षा बंसल ने मंच पर भावों को साकार किया। नाटक से पहले आर्ट इंस्टॉलेशन व शॉर्ट फिल्म भी प्रदर्शित की गई। इंस्टॉलेशन का क्यूरेशन हिमांशु व्यास एवं विपिन जांगिड़ ने किया।
नाटक में नृत्य और अभिनय की जुगलबंदी देखने को मिली। इसमें फिजिकल थिएटर विधा से मुद्राओं एवं नि:शब्द गतियों द्वारा विभिन्न चरणों में मनुष्य की वर्तमान जीवन दशा को दर्शाया गया। अभिनय से आठ चरणों के माध्यम से मानव जीवन में उत्पन्न शांति, आनंद, असमंजस, होड़, प्रयास, बनावटीपन, बिखराव, थकान, मनन आदि भावों की अभिव्यक्ति बताई गई।
संवादों की अनुभूति
निर्देशक मूमल ने बताया कि हम विचारों को शब्दों द्वारा ही कहने के अभ्यस्त हैं। शब्द व भाषा के प्रचलित अर्थ ही लोग ग्रहण करते हैं। इसलिए प्रस्तुति को नि:शब्द रखकर दर्शकों को भावों के जरिए संवादों की अनुभूति का अवसर दिया गया।
Published on:
28 Apr 2023 10:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
