
मिस्र में न्यूरोसर्जरी पर डॉ. अमित चक्रबर्ती ने दिया प्रेजेंटेशन, ब्रेन सर्जरी में नई तकनीक की दी जानकारी
जयपुर। हाल ही मिस्र के काहिरा (Egyptian capital Cairo) में वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ न्यूरोसर्जिकल सोसाइटीज (World Federation of Neurosurgical Societies) की ओर से आयोजित हुई न्यूरोलॉजिकल सर्जन कांग्रेस (Neurological Surgeons Congress) में जयपुर के सीनियर न्यूरो सर्जन डॉ. अमित चक्रबर्ती शामिल हुए। उन्होंने बतौर गेस्ट फैकल्टी के रूप के सेशन लिया, साथ ही एक सेशन के चेयरपर्सन भी रहे। रुकमणी बिरला हॉस्पिटल में सीनियर न्यूरो सर्जरी कंसल्टेंट के रूप के सेवाएं दे रहे डॉ. अमित चक्रबर्ती ने न्यूरोलॉजिकल सर्जन कांग्रेस में ब्रेन सर्जरी में मिनिमल इनवेसिव तकनीक (Minimally invasive techniques in brain surgery) और डिफ्यूज एक्सोनल इंजरी में एमआरआई की भूमिका विषय पर अपनी रिसर्च प्रस्तुत की।
डॉ अमित चक्रबर्ती ने बताया कि भारतीय रिसर्च को अंतरराष्ट्रीय मंच पर काफी सराहा गया| इस दौरान कांग्रेस के प्रेसिडेंट मोहम्मद नासिर के साथ रात्रि भोज करने वाली इंटरनेशनल फैकल्टी के रूप में भी डॉ अमित चक्रबर्ती शामिल रहे और उन्हें सम्मानित किया गया|
Published on:
10 Jan 2023 10:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
