30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेशर कूकर का इस्तेमाल करने से पहले सावधानः बम की तरह फटा कूकर, चेहरे के चिथड़े उड़ गए, दाल बना रही महिला की मौके पर ही मौत

Pressure cooker blast: झोटवाड़ा थानाधिकारी ने कहा कि कूकर हर घर की रसोई में मौजूद है, ऐसे में इससे जुड़े हुए हर एंगल की जांच कर रहे हैं। किचन में इस तरह से कूकर फटना बेहद ही गंभीर है।

less than 1 minute read
Google source verification
cooker_photo_2023-07-31_14-39-40.jpg

demo

Pressure cooker blast: जयपुर में आज सवेरे भीषण हादसा हुआ है। रसोईघर में दाल बना रही एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। कूकर में दाल बनाते समय अचानक कूकर में प्रेशर बना और कूकर तेज धमाके के साथ फट गया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मामला झोटवाड़ा थाना इलाके का है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जिस समय यह घटना हुई उस समय इकलौता बेटा बाजर गया था और पति काम पर जाने की तैयारी कर रहा था।

झोटवाड़ा पुलिस ने बताया कि भौमिया नगर निवासी राजकुमार सिंह की पत्नी किरण कंवर के साथ यह घटना हुई। किरण कंवर रसोई घर में कूकर में दाल बना रही थी। कूकर फटने के कारण एल्मूनियम के टुकडत्रे चेहरे और सिर में धंस गए। मौके पर ही इतना खून बहा कि किरण कंवर की जान चली गई। पुलिस ने शव को आंगन में रखवाया। फोरेसिंक टीम को भी बुलाया गया। फिलहाल शव को राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। परिवार सदमे में है।

इस घटना के बाद से अब पूरे इलाके मंे दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि यह भी जांच कर रहे हैं कि कूकर क्या ज्यादा पुराना था, या फिर वह अन्य किसी कारण से फटा हैं । पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कूकर किस कंपनी का था। झोटवाड़ा थानाधिकारी ने कहा कि कूकर हर घर की रसोई में मौजूद है, ऐसे में इससे जुड़े हुए हर एंगल की जांच कर रहे हैं। किचन में इस तरह से कूकर फटना बेहद ही गंभीर है।