17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनशन पर पुजारी, विभाग के मंत्री को पता नहीं

वार्ता के लिए 28 नवंबर को मिलने का समय दिए जाने के बाद शुक्रवार व शनिवार को पुजारियों की ओर से सामूहिक अवकाश के निर्णय को वापस ले लिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ajay Sharma

Nov 24, 2016

Priests are fasting

Priests are fasting

जयपुर. जहां भी अव्यवस्था और निगरानी की कमी होती है, वहां के लिए कहा जाता है कि सब भगवान भरोसे चल रहा है। भगवान की सार-संभाल करने वाला देवस्थान विभाग के लिए यह सटीक भी बैठता है। आठ दिन से अनशन पर बैठे सेवागीर पुजारी शुक्रवार से सामूहिक अवकाश पर जाने वाले है। उनकी इस घोषणा से अनजान विभाग के राज्यमंत्री अमराराम चौधरी का कहना है कि सेवागीर पुजारियों की हडताल का मुझे पता ही नहीं है। सचिवालय से पूछकर पता लगाता हूं । हालांकि अध्यक्ष पंडित उमाशंकर मिश्रा ने बताया कि वार्ता के लिए 28 नवंबर को मिलने का समय दिए जाने के बाद शुक्रवार व शनिवार को पुजारियों की ओर से सामूहिक अवकाश के निर्णय को वापस ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि शासन सचिव स्तर वार्ता का लिखित पत्र मिलने के बाद संघ ने बैठक कर अवकाश पर नहीं रहने का निर्णय लिया गया।

किसके भरोसे रहते भगवान

देवस्थान विभाग के सेवागीर पुजारी आठ दिन से सहायक आयुक्त कार्यालय, जयपुर में क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। उन्होंने सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी भी दे रखी है। पुजारियों की छुटटी के चलते शुक्रवार से देवस्थान विभाग के जयपुर स्थित 36 मंदिरों में भगवान की पूजा-अर्चना बंद हो जाती। मंदिरों की स्थापना के बाद पहली बार ठाकुरजी को सेवा पूजा से वंचित रहकर भूखा ही रहना पडता। संघ के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा का कहना है कि उन्होंने आंदोलन करने से पहले ही देवस्थान विभाग के मंत्री अमराराम चौधरी, शासन सचिव, आयुक्त देवस्थान विभाग सहित सभी अधिकारियों को फैक्स एवं रजिस्टर्ड डाक से ज्ञापन की प्रतिलिपियां भिजवा दी थी।

गौरतलब है कि देवस्थान सेवागीर पुजारी संघ, जयपुर के तत्वावधान में 16 नवम्बर से पदोन्नति, संशोधित चयनित वेतनमान एवं नई भर्ती को लेकर सहायक आयुक्त कार्यालय पर धरना—प्रदर्शन एवं कार्मिक अनशन चल रहा है।