15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना-मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान शुरू, गांव-गांव जाकर अफसर देंगे किसानों को फसल बीमा की पॉलिसी

कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने की अभियान की शुरूआत

2 min read
Google source verification
fasal_beema.jpeg


जयपुर।
राजस्थान के कृषि विभाग से राज्य के लाखों किसानों के लिए काम की खबर आई है। शनिवार को प्रदेश के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने जयपुर के जोबनेर की कालख पंचायत में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मेरी पॉलिसी मेरे हाथ अभियान शुरू किया।
कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को समय पर बीमा पॉलिसी की हार्डकॉपी नहीं मिलने से खराब फसल का बीमा लेने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इन समस्याओं का निदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा गांवो में शिविर लगाकर पॉलिसी का वितरण किया जा रहा है।

किसानों को अतिवृष्टि, ओलावृष्टि जैसी प्राकृतिक आपदाओं से नुकसान झेलना पड़ता है। ऐसी आपदाओं से कृषकों को राहत प्रदान करने के लिए फसल बीमा योजना बेहतर साबित हुई है। राज्य सरकार के निरन्तर प्रचार-प्रसार और किसानों को समय पर बीमा क्लेम का भुगतान करने से प्रदेश में इस योजना की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। उन्होंने बताया कि गत 4 वर्षों में लगभग एक करोड़ 90 लाख फसल बीमाधारक किसानों को 18 हज़ार 500 करोड़ रूपये का बीमा क्लेम वितरित किया गया है।

कृषि मंत्री ने कहा कि बजट में कृषक साथी योजना की राशि को डेढ़ गुना बढ़ाकर 5 हज़ार करोड़ रूपये से 7 हज़ार 500 करोड़ रूपये कर दी गई है। फार्म पौंड के निर्माण हेतु 50 हज़ार किसानों को अनुदान का लाभ मिलेगा एवं अनुदान राशि को 90 हज़ार से बढ़ाकर 1लाख 20 हज़ार रूपये कर दी गई है। तारबंदी योजना में 200 करोड़ रुपए के अनुदान के साथ ही पिलर से पिलर की दूरी 10 फीट के बजाय 15 फीट कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि हमारे किसान राज्य को कृषि क्षेत्र में अग्रणी बनाने की विलक्षण क्षमता रखते हैं। इस क्षमता का आदर करते हुए कृषि को नए शिखर पर ले जाने के लिए हमारा प्रयास है कि प्रदेश का किसान कृषि में नवीनतम तकनीकी अपनाकर खुशहाली के मार्ग पर आगे बढ़ता रहे।

कृषि आयुक्त कानाराम ने बताया कि फसल बीमा पोर्टल के साथ राज्य के लगभग 46 हज़ार 400 गांवो के भू रिकॉर्ड का एकीकरण किया गया है, ऐसा करने वाला हमारा प्रदेश पूरे देश में तीसरा राज्य है। राजस्थान राज्य में फसल उत्पादन का अनुमान लगाने के लिए 5 लाख से अधिक फसल कटाई प्रयोग ऑनलाइन किए गए हैं। जिले एवं तहसील स्तर पर बीमा कर्मियों को बैठाकर योजनाओ की जानकारी दी जा रही है और किसानों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि ‘मेरी पॉलिसी मेरे हाथ’ अभियान के तहत 18 फरवरी से 10 मार्च तक प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतो पर कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को बीमा पॉलिसी का वितरण किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग