जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर आज शाम 5.35 बजे जयपुर पहुंचेंगे। उनका एयरपोर्ट पर चुनिंदा नेताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। इसके बाद पीएम सीधे भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे। वहीं इससे पहले अलसुबह ग्रेटर नगर निगम मेयर सौम्या गुर्जर शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने घर से निकली।
मेयर सौम्या गुर्जर अपने घर से चाय लेकर रिद्धि—सिद्धि चौराहे पर पहुंची। यहां सफाई कार्य में जुटी महिला सफाईकर्मियों को चाय पिलाई। उन्होंने सफाईकर्मियों को दस्ताने भी पहनाए। इसके बाद मेयर शिप्रापथ, मानसरोवर क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान सफाईकर्मियों को दस्ताने बांटे, वहीं चाय दुकानदारों से प्लास्टिक कप नहीं रखने के लिए पाबंद किया। लोगों को दुकानों के बाहर डस्टबिन रखने के लिए जागरूक किया गया। इस बीच मॉर्निंग वॉक करने वालों से शहर को सुंदर बनाने की अपील की।