
जयपुर. फुजैरा के प्रिंस (Prince of Fujairah) मोहम्मद बिन हमद बिन मोहम्मद अल शर्की ने उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ उत्तर तोदाद्रि श्री गलताजी में दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने गलता पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य से आशीर्वाद लिया एवं श्रीनिवास भगवान से फुजैरा के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। गलता पीठाधीश्वर एवं पीठ के युवाचार्य स्वामी राघवेन्द्र ने प्रिंस को गलता स्थित मंदिरों के दर्शन करवाए कराए। प्रिंस ने प्राचीन हनुमान मंदिर व अखण्ड ज्योति के दर्शन भी किए। गलता पीठाधीश्वर ने प्रिंस एवं उनके साथ शिष्टमंडल को प्रसाद दिया। इसके बाद प्रिंस ने युवाचार्य स्वामी राघवेन्द्र के साथ सूर्य कुण्ड एवं पवित्र गालव गंगा के दर्शन किए और, यहां के इतिहास व आध्यात्मिक महत्व के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारीगण भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि श्री गलता पीठ प्राचीनकाल से राजा-महाराजाओं, राष्ट्राध्यक्षों एवं राजदूतों के आस्था का केन्द्र रहा है।
Published on:
28 Feb 2024 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
