
खुली जेल से बंदी फरार, एक सप्ताह में ही दो बंदी हो चुके फरार
एक सप्ताह पहले मालपुरा गेट थाना इलाके में स्थित खुली जेल से एक कैदी के फरार होने के बाद एक और कैदी के फरार होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में डॉ सपूर्णानंद बंदी खुली शिविर सांगानेर के प्रहरी निवाई टोंक निवासी दयाराम गुर्जर ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि देवकिशन उर्फ दीवान (45) पुत्र ईश्वरदास सिंधी कॉलोनी राजापार्क जवाहर नगर का रहने वाला है और बंदी खुला शिविर सांगानेर में सजा काट रहा था। 12 जनवरी को जब शाम को रोल कॉल में नहीं आया तो प्रहरी दयाराम गुर्जर ने थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई हैं।
एक सप्ताह पहले भी कैदी हुआ था फरार
6 जनवरी को सांगानेर खुली जेल से एक बंदी फरार हो गया था। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में रामचरण मीणा इंचार्ज डॉ संपूर्णानंद खुला शिविर सांगानेर ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि खुली जेल में बंदी बड़ी उधई गंगापुरी सिटी सवाईमाधोपुर निवासी आशीष पाराशर उम्र कैद की सजा काट रहा था। 6 जनवरी की शाम को रोल कॉल के समय बंदी के लापता होने का पता चला। इस पर जेल अफसरों को सूचना दी गई थी। उसके बाद जेल प्रशासन की ओर से मालपुरा गेट थाने में मामला दर्ज करवाया गया थी।
Published on:
14 Jan 2023 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
