
जेल में बंदी ने निगला मोबाइल, डॉक्टरों ने पेट से निकाला बाहर
जयपुर।
जयपुर सेन्ट्रल जेल में तलाशी के दौरान एक बंदी ने मोबाइल निगल लिया। शक होने पर उसे जेल अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से उसे एसएमएस अस्पताल के लिए रैफर किया गया। जहां डॉक्टरों ने एक्सरे करने के बाद एंडोस्कोपी कर उसके पेट से मोबाइल बाहर निकाल लिया। जेल अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि बंदी ने बताया कि उसे मोबाइल बाथरूम में मिला था। फोन बाथरूम में किस तरह आया। जेल प्रशासन इसकी जांच में जुट गया है।
पुलिस के मुताबिक 8 जनवरी को जेल प्रशासन ने लालकोठी थाने में मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि जेल में विचाराधीन बंदी फज्जू काली का भट्टा नाग तलाई घाटगेट का रहने वाला है। रामगंज थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर उसे 8 अगस्त को जेल में दाखिल करवाया था।
तलाशी के दौरान निगल गया फोन
प्रहरी राम नरेश और मुख्य प्रहरी सुरेश कुमार हल्का 5 जनवरी को बैरक नम्बर एक में तलाशी के लिए पहुंचे। उन्हें देख फज्जू ने कुछ निगल लिया। प्रहरी ने उसे टोका तो कुछ नहीं बोला। वे फज्जू को जेल अस्पताल ले गए। जेल के डॉक्टर ने जांच के बाद बंदी को एसएमएस हॉस्पिटल रैफर कर दिया। एसएमएस अस्पताल में फज्जू का एक्सरे किया गया जिसमें मोबाइल फोन दिखाई दिया। इसके बाद डॉक्टरों ने एंडोस्कोपी से मोबाइल को निकाला।
पहले निगले थे कंचे
बंदी ने जेल प्रशासन को बताया कि वह पहले कंचे निगल चुका है। मोबाइल छोटा होने की वजह से निगलते समय उसे कोई परेशानी नहीं हुई। लालकोठी थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Published on:
09 Jan 2024 08:50 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
